
बूथों पर होगी कड़ी सुरक्षा, जानें पैरा मिलिट्री के कितने हजार जवान रहेंगे तैनात, कैसी चल रही आयोग की तैयारी
कोरबा. जिले की चारों विधानसभा सीट पर २० नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए आयोग की तैयारी जोरों पर है। कोई दल मतदान को प्रभावित नहीं कर सके इसके लिए बूथों पर सुरक्षा कड़ी होगी। अद्र्ध सैनिक बल के साथ जिला पुलिस की टुकड़ी, होमगार्ड, आबकारी सहित अन्य के जवानों की तैनाती होगी। कुल मिलाकर पांच हजार जवानों को बूथों की सुरक्षा में तैनात किया जाएगा।
जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र में आठ लाख ३६ हजार ९१४ मतदाता हैं, जो एक हजार ७४ बूथों पर मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के दौरान बूथ कैप्चरिंग या लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए निर्वाचन आयोग सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था कर रहा है। प्रशासन की मांग पर गृह मंत्रालय ने पैरा मिलिट्री फोर्स की २९ कंपनियां कोरबा जिले के लिए दी है। इन कंपनियों में करीब तीन हजार जवान शामिल हैं। इसके अलावा जिला पुलिस बल, होमगार्ड और आबकारी विभाग के कर्मचारियों को भी बूथों पर तैनात किया जाएगा।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश बढई ने बताया कि पोलिंग बूथों पर पांच हजार जवानों को तैनात किया जाएगा। हर बूथ पर सशस्त्र बल के एक जवान अवश्य तैनात किए जाएंगे। इसके सिपाही व हवलदार होंगे। उनकी ड्यूटी लगाई जाएगी। पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों को दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में भेजा जाएगा। ड्यूटी पर रवानगी से पहले जवानों बूथों की भौगोलिक और सामाजिक स्थित की जानकारी दी जाएगी। सबसे अधिक मतदाता कोरबा विधानसभा क्षेत्र में हैं। अंतिम मतदाता सूची में दो लाख ५५ हजार ७८९ लोगों के नाम शामिल किए गए हैं।
12 के बाद आएंगे जवान
पहले चरण में १२ नवंबर को विधानसभा की १८ सीटों पर चुनाव होना है। दूसरे चरण में कोरबा, पाली तानाखार, कटघोरा और रामपुर सहित ७२ सीटों पर वोटिंग होगी। पहले चरण की वोटिंग के बाद सुरक्षा बल के जवान कोरबा आएंगे।
चुनाव के लिए सिटी बस से लेकर ट्रक तक अधिग्रहित
मतदान दलों को पोलिंग बूथों तक पहुंचाने के लिए आयोग को एक हजार १९४ छोटी-बड़ी गाडिय़ों की जरूरत है। इसे पूरा करने के लिए आयोग सिटी बस से लेकर ट्रक तक को अधिग्रहित करने की तैयारी में है। निर्वाचन आयोग ने गाडिय़ों को अधिग्रहित कर चुनाव दल को उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी जिला परिवहन अधिकारी को दी है। गाडिय़ों की मांग को पूरा करने के लिए आयोग ने लगभग सभी कमर्शियल वाहन जैसे यात्री बस, सिटी बस, मिनी बस, बोलेरो, स्कार्पियो, पिकअप, टाटा ४०७ और खुली बॉडी ट्रकों को अधिग्रहित करने की तैयारी में है। अधिग्रहण से पहले की सूचना गाड़ी मालिकों को दी जा रही है। नोटिस गाड़ी मालिकों के पते पर तामील कराई जा रही है। इसके लिए परिवहन विभाग के कर्मचारियों को लगाया गया है। वाहन मालिकों से कहा गया है कि १७ नवंबर की सुबह आठ बजे तक अपनी गाडिय़ों को आईटी कॉलेज परिसर में खड़ी कर देेंवे। परिवहन अधिकारी जी साहू ने बताया कि उक्त तिथि को अधिग्रहित गाडिय़ों को आईटी कॉलेज नहीं पहुंचाने पर फिटनेस व परमिट निरस्त किया जाएगा।
Published on:
01 Nov 2018 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
