CG Crime News: कुल्हाड़ी मारकर उतारा मौत के घाट
CG Crime news: प्रारंभिक जांच में पता चला था कि उसे कुल्हाड़ी से मारकर हत्या किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच की तब पता चला कि हत्या में सुकृता के भाई दादू उर्फ चंद्रभुवन कंवर 34 वर्ष संलिप्त है। पुलिस ने उसकी खोजबीन की लेकिन वह घटना के बाद से फरार था। साइबर सेल की मदद से पुलिस ने आरोपी को ग्राम गिधौरी के पास से गिरतार कर लिया। उससे घटना को लेकर पूछताछ की गई, तब चंद्रभुवन ने बताया कि घटना से पहले उसका अपने जीजा शिव कंवर के साथ विवाद हुआ था। मामूली बात पर हुआ विवाद
घटना के समय सुकृता ड्यूटी के लिए प्रयास विद्यालय डिंगापुर चली गई थी। घर में उसका पति शिव कुंवर और बेटा देवाशीष था। शिव कुमार ने सुकृता को फोन कर बताया कि उसका भाई चंद्रभुवन घर आया है और तुमसे (सुकृता) से बात करना चाहता है। सुकृता ने शिवकुमार से कहा कि वह चंद्रभुवन को खाना खिला दे। बातचीत हो ही रही थी कि शिवकुमार कंवर ने यह कहते हुए अपने साला का अपमान किया कि कितना खिलाऊ और कितना दान करूं। इसके बाद शिवकुमार ने फोन को काट दिया।
बातों ही बातों खून का प्यासा हो गया साला
इसी बीच शिवकुमार और चंद्रभुवन के बीच विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि चंद्रभुवन ने टांगी से मारकर शिवकुमार की जान ले ली। घटना के बाद शव को छोड़कर मौके से फरार हो गया। देर रात शिवकुमार का ससुर दामाद को साइकिल देने पहुंचा तब उसे घटना की जानकारी हुई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी। घेराबंदी कर पुलिस ने आरोपी को गिरतार कर लिया है। बताया जाता है कि आरोपी चंद्रभुवन काम-धंधा नहीं करता था, इसे लेकर सुकृता का पति शिवकुमार उससे नाराज था।