scriptCG Crime News: साला निकाला हत्यारा.. मामूली बात पर जीजा को कुल्हाडी से काट डाला, ऐसे खुला राज | CG Crime News: Brother-in-law arrested for murdering brother-in-law | Patrika News
कोरबा

CG Crime News: साला निकाला हत्यारा.. मामूली बात पर जीजा को कुल्हाडी से काट डाला, ऐसे खुला राज

cg crime news: पुलिस ने बताया कि रामपुर क्षेत्र के डिंगापुर बस्ती में 7 अक्टूबर की रात महिला नगर सैनिक सुकृता कंवर के पति शिव कंवर उम्र 42 साल की खून से लथपथ लाश मिली थी

कोरबाOct 11, 2024 / 06:11 pm

चंदू निर्मलकर

Latest murder news

Demo pic

CG Crime News: पुलिस ने शहर के रामपुर क्षेत्र में हुई महिला नगर सैनिक के पति की हत्या का मामला सुलझा लिया है। हत्या का आरोप महिला नगर सैनिक के भाई पर है। उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि रामपुर क्षेत्र के डिंगापुर बस्ती में 7 अक्टूबर की रात महिला नगर सैनिक सुकृता कंवर के पति शिव कंवर उम्र 42 साल की खून से लथपथ लाश मिली थी।

CG Crime News: कुल्हाड़ी मारकर उतारा मौत के घाट

CG Crime news: प्रारंभिक जांच में पता चला था कि उसे कुल्हाड़ी से मारकर हत्या किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच की तब पता चला कि हत्या में सुकृता के भाई दादू उर्फ चंद्रभुवन कंवर 34 वर्ष संलिप्त है। पुलिस ने उसकी खोजबीन की लेकिन वह घटना के बाद से फरार था। साइबर सेल की मदद से पुलिस ने आरोपी को ग्राम गिधौरी के पास से गिरतार कर लिया। उससे घटना को लेकर पूछताछ की गई, तब चंद्रभुवन ने बताया कि घटना से पहले उसका अपने जीजा शिव कंवर के साथ विवाद हुआ था।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: डॉक्टर के साथ मारपीट, इस मामूली सी बात पर गाली-गलौज कर 3 लोगों ने जमकर पीटा फिर… Video वायरल

मामूली बात पर हुआ विवाद

घटना के समय सुकृता ड्यूटी के लिए प्रयास विद्यालय डिंगापुर चली गई थी। घर में उसका पति शिव कुंवर और बेटा देवाशीष था। शिव कुमार ने सुकृता को फोन कर बताया कि उसका भाई चंद्रभुवन घर आया है और तुमसे (सुकृता) से बात करना चाहता है। सुकृता ने शिवकुमार से कहा कि वह चंद्रभुवन को खाना खिला दे। बातचीत हो ही रही थी कि शिवकुमार कंवर ने यह कहते हुए अपने साला का अपमान किया कि कितना खिलाऊ और कितना दान करूं। इसके बाद शिवकुमार ने फोन को काट दिया।

बातों ही बातों खून का प्यासा हो गया साला

इसी बीच शिवकुमार और चंद्रभुवन के बीच विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि चंद्रभुवन ने टांगी से मारकर शिवकुमार की जान ले ली। घटना के बाद शव को छोड़कर मौके से फरार हो गया। देर रात शिवकुमार का ससुर दामाद को साइकिल देने पहुंचा तब उसे घटना की जानकारी हुई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी। घेराबंदी कर पुलिस ने आरोपी को गिरतार कर लिया है। बताया जाता है कि आरोपी चंद्रभुवन काम-धंधा नहीं करता था, इसे लेकर सुकृता का पति शिवकुमार उससे नाराज था।

Hindi News / Korba / CG Crime News: साला निकाला हत्यारा.. मामूली बात पर जीजा को कुल्हाडी से काट डाला, ऐसे खुला राज

ट्रेंडिंग वीडियो