27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023 : कांग्रेस के चारों प्रत्याशी 26 को करेंगे नामाकंन दाखिल, भाजपा 27 की तैयारी में

CG Election 2023 : जबकि भाजपा के चारों प्रत्याशी 27 अक्टूबर को नामाकंन दाखिल करेंगे। दोनों ही पार्टी नामाकंन रैली की तैयारी में जुट गए हैं

less than 1 minute read
Google source verification
congress_flag_3.jpg

कोरबा. CG Election 2023 : 26 अक्टूबर को कांग्रेस के चारों प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल, फूलसिंह राठिया, पुरुषोत्तम कंवर और दुलेश्वरी सिदार एक साथ नामाकंन दाखिल करेंगे। (chhattisgarh assembly election 2023) जबकि भाजपा के चारों प्रत्याशी 27 अक्टूबर को नामाकंन दाखिल करेंगे। दोनों ही पार्टी नामाकंन रैली की तैयारी में जुट गए हैं।

CG Election 2023 : दशहरा पर्व के ठीक बाद चुनावी घमासान पूरे शबाब पर होगा। पिछले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने 26 अक्टूबर को नामाकंन दाखिल किया था। पार्टी इस दिन को अपने लकी दिन मानती है। इसलिए इस बार भी इसी दिन को नामाकंन के लिए तय किया गया। रविवार को टीपीनगर स्थित पार्टी कार्यालय में इसे लेकर बैठक हुई। नामाकंन रैली के बहाने दोनों पार्टी शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में है। घंटाघर चौक से सुभाष चौक होते हुए कोसाबाड़ी तिराहे तक रैली पहुंचेगी। जहां से तीन गाडिय़ों को ही कलेक्ट्रेट तक जाने की अनुमति होगी। कोरबा विधानसभा में दोनों पार्टियों का फोकस पूरी तरह से बूथ पर है। बूथ को मजबूत करने, पन्ना प्रभारी से लेकर मोर्चा प्रकोष्ठ को काम पर लगाया गया है।


रामपुर विस के नाराज कांग्रेसी पहुंचे रायपुर

CG Election 2023 : एक ओर नामाकंन की तैयारी में कांग्रेस पार्टी जुटी हुई है तो दूसरी ओर रामपुर विधानसभा के कांग्रेसी टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर रायपुर पहुंच गए हैं। अधिक संख्या मेें कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर के नेतृत्व में रायपुर में डेरा डाले हुए हैं। पार्टी अब तक रामपुर में उपजे बगावती सुर को शांत नहीं कर सकी है।

CG Election 2023
Elections 2023
CG vidhan sabha election
CG vidhansabha chunav
CG Assembly Eleciton