
CG Electricity: छत्तीसगढ् के कोरबा जिले में नवरात्रि शुरू होने से पहले ही प्रदेश में बिजली की खपत 5000 मेगावाट के पार पहुंच गई है। इसकी आपूर्ति को बनाए रखने के लिए छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन कंपनी की सभी इकाईयां चलाई जा रही है। पिछले कुछ दिन से तापमान में उतार-चढ़ाव का असर भी बिजली की मांग और आपूर्ति पर पड़ रहा है। बारिश होने और तापमान गिरने से खपत कम हो जा रही है।
CG Electricity: मौसम खुलने और धूप तेज होने पर खपत में वृद्धि हो रही है। रविवार को प्रदेश में बिजली की खपत लगभग 5200 मेगावाट के आसपास बनी हुई थी। कोरबा में भी बिजली की खपत 160 मेगावाट के आसपास बनी हुई है। उम्मीद है कि नवरात्रि के त्योहार में खपत में थोड़ी बढ़ोत्तरी होगी। इसे देखते हुए बिजली कंपनी ने अभी से अपनी तैयारी शुरू की है। रविवार को कोरबा पश्चिम संयंत्र की तीसरी इकाई को छोड़कर छत्तीसगढ़ उत्पादन कंपनी की सभी इकाईयां चल रही थीं।
बिजली की आपूर्ति बनाए रखने के लिए बांगो हाइड्रल कंपनी की तीनों इकाईयों से 118 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा था। यहां 40-40 मेगावाट की तीन इकाईयां हैं। मड़वा और डीएसपीएम की भी इकाईयां पूरी क्षमता से चल रही हैं।
Published on:
30 Sept 2024 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
