27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रांसफर-पोस्टिंग का ऐसा खेल कि दो जनपदों में कर दिए चार सीईओ पदस्थ

CG Employee Corner : कोरबा और पाली जनपद कार्यालयों में पहले से ही सीईओ के पदस्थ होने के बावजूद यहां नए सीईओ स्थानांतरण किया गया है। अब जिले के दो जनपद कार्यालय में चार सीईओ की पदस्थापना कर दी गई है।

2 min read
Google source verification
ट्रांसफर-पोस्टिंग का ऐसा खेल कि दो जनपदों में कर दिए चार सीईओ पदस्थ

ट्रांसफर-पोस्टिंग का ऐसा खेल कि दो जनपदों में कर दिए चार सीईओ पदस्थ

कोरबा. राज्य शासन ने जनपद सीईओ की पदस्थापना सूची जारी की है, जिससे कोरबा और पाली में दो-दो सीईओ हो गए हैं। पांच महीने पहले एसएस रात्रे का तबादला कमिश्नर कार्यालय रायपुर कर दिया गया था। उन्हें फिर कोरबा जनपद में पदस्थ किया गया है। जबकि यहां पहले जीके मिश्रा पदस्थ हैं। लेकिन वर्तमान में मिश्रा करतला जनपद के प्रभारी सीईओ हैं।

Read More : Fraud Case : पैसा निकालने यूनियन बैंक पहुंचा, तो कर्मी ने कहा खाते में रुपया नहीं, ये सुनते ही बुजुर्ग के उड़ गए होश...
इसी तरह पाली में शासन ने इसी वर्ष के मार्च माह में मनोज श्रीवास्तव को सीईओ बनाकर भेजा था, जिन्हें अब तक प्रभार ही नहीं मिल सका है। श्रीवास्तव आदिवासी विकास विभाग में अटैच हैं। जबकि यहां एमएस नागेश काम कर रहे थे। इसके पहले करतला जनपद में एमएस नागेश की पदस्थापना की गई थी। बाद मेें उन्हें विवादित कायशैली के बाद कुछ दिन जिला पंचायत में अटैच किया गया और पाली भेज दिया गया था। अब नागेश का तबादला मनेन्द्रगढ़ किया गया है।

Read More : धोखाधड़ी कर प्रौढ़ से 55 हजार रुपए की ठगी करने वाला फरार आरोपी पकड़ाया

हैरानी वाली बात यह है कि अब पाली में ही एमआर कैवर्त की नई पदस्थापना की गई है। वे अभी जनपद पंचायत खडग़वां में सीईओ के पद पर कार्यरत हैं। कैवर्त इसके पहले भी पाली में सीईओ रह चुके हैं। दूसरी ओर करतला जनपद में अब तक किसी की पदस्थापना नहीं की गई है। राज्य शासन ने विधानसभा चुनाव के पहले करतला में वीके राठौर की पदस्थापना की थी। उन्हें अभी पोड़ी-उपरोड़ा का सीईओ बनाया गया है।

करतला सीईओ की भी हो चुकी है शिकायत
करतला में सीईओ का प्रभार संभालने वाले मिश्रा के खिलाफ छ: बिंदुओं पर शिकायत की गई है। लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई है। सरपंच अब आंदोलन की भी तैयारी कर रहे हैं। मिश्रा पर निर्माण कार्य सहित दुव्र्यवहार का भी आरोप है।

Chhattisgarh से जुड़ी खबरें यहां पढि़ए ...
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर या ताजातरीन खबरों, Live अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.