1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी को ईंट से मारा लेकिन मासूम की गई जान, छट्ठी का जश्न मातम में पसरा, जानें मामला…

CG News: कोरवा परिवार में छट्ठी का कार्यक्रम मातम में बदल गया। घरेलू विवाद के दौरान ईंट लगने से 8 साल के बच्चे की मौत हो गई। साधन न होने के कारण समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका।

less than 1 minute read
Google source verification
छट्ठी का जश्न बना मातम (Photo source- ANI)

छट्ठी का जश्न बना मातम (Photo source- ANI)

CG News: संरक्षित जनजाति पहाड़ी कोरवा के घर चल रहा छट्ठी का कार्यक्रम उस समय मातम में बदल गया, जब ईंट की मार से आठ साल के बच्चे की मौत हो गई। साधन नहीं होने से कोरवा परिवार अपने बच्चे को अस्पताल तक नहीं पहुंचा सका। यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लामपहाड़ का है। यहां के कोरवा मोहल्ले में रहने वाले नोहर साय कोरवा के घर पर दो दिन पहले छट्ठी का कार्यक्रम था।

कार्यक्रम में लामपहाड़ का गेदू कोरवा अपनी पत्नी संतोषी कोरवा के साथ पहुंचा था। छट्ठी के कार्यक्रम के दौरान गेदू कोरवा एंव उसके पत्नी संतोषी में घरेलू बात को लेकर विवाद हो गया। इसपर गेदू कोरवा वहीं पास में पडे ईंटा को उठाकर अपनी पत्नी संतोषी कोरवा को मारा। ईंटा संतोषी को न लग कर पास में खड़े दिनेश कोरवा उम्र 8 वर्ष के माथे पर लगा। दिनेश बेहोश होकर जमीन पर गिर गया।

CG News: इलाज के लिए वह तड़पता रहा लेकिन गांव में साधन नहीं होने से राजपाल कोरवा अपने पुत्र दिनेश को अस्पताल नहीं ले जा सके। कुछ देर बाद दिनेश की सांसे उखड़ गई। उसने दम तोड़ दिया। अगले दिन राजपाल ने इसकी सूचना लेमरू थाना को दी। पुलिस केस दर्जकर जांच कर रही है। गेदू कोरवा को पकड़ने का प्रयास कर रही है।