
CG Road Accident: कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र के लखनपुर के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंतित्र होकर पलट गई। हादसे में कार में सवार दंपति की मौत हो गई। स्थानीय लोगाें ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
घटना कटघोरा थाना अंतर्गत मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात को घटित हुई। बताया जा रहा है कि प्रगति नगर बी टाईप निवासी सत्य नारायण चतुर्वेदी (58) और उसकी पत्नी रामकली चतुर्वेदी (55) एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश रीवा गए थे। दंपति कार क्रमांक सीजी 12 एएन 7566 में सवार होकर रीवा से वापस कोरबा लौट रहे थे। मंगलवार की देर रात कटघोरा क्षेत्र के लखनपुर के पास पहुंची। गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना की वजह से कार में सवार रामकली की मौके पर ही मौत हो गई। उनका पति सत्य नारायण गंभीर रुप से घायल हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोग एकत्र हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना के संबंध में पुलिस को अवगत कराया। पुलिस मौके पर पहुंची। घायल सत्य नारायण को कोसाबाड़ी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में सत्य नारायण ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि सत्य नारायण एसईसीएल दीपका में डंपर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे। पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने मामले में गर्म कायम कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
बताया जा रहा है कि चालक को आंख में झपकी लग गई। गाड़ी रफ्तार में थी। इस कारण चालक ने गाड़ी संभाल नहीं सका। गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दोनों की मौत हो गई। उनका अंतिम संस्कार का गृहग्राम मऊगंज रीवा में किया जाएगा।
Published on:
20 Feb 2025 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
