2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CGVyapam Exam : शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की कौन सी धारा शिक्षक के कर्तव्यों से संबंधित है?

कोरबा. छत्तीसगढ़ व्यापम ने शिक्षक व सहायक शिक्षक के ई एसं टी संवर्ग के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की। परीक्षा के बाद केंद्र से बाहर निकलने वाले अभ्यर्थियों में उत्साह देखनेे को मिला। अभ्यर्थियों ने बताया कि सभी विषयों के प्रश्न हल किए हैं। हालांकि गणित के कुछ सवालों ने परेशान किया।

2 min read
Google source verification
शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की कौन सी धारा शिक्षक के कर्तव्यों से संबंधित है?

शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की कौन सी धारा शिक्षक के कर्तव्यों से संबंधित है?

छत्तीसगढ़ व्यापमं की ओर से शिक्षक व सहायक शिक्षकों (ई एवं टी संवर्ग) के 12 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाया था। इसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया। व्यापमं ने इसके लिए शनिवार को दो पाली में परीक्षा आयोजित की।

पहली पाली सुबह नौ बजे से दोपहर सवा 12 बजे तक आयोजित हुई। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम सवा पांच बजे तक हुई। भीषण गर्मी के बाद भी उपस्थिति अच्छी रही। परीक्षा केंद्र के कक्ष में प्रवेश के दौरान अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र, आईडी की जांच की गई।

इसके बाद प्रवेश दिया गया। सवा तीन घंटे की परीक्षा के बाद परीक्षार्थी केंद्र से बाहर निकले। इस दौरान ज्यादातर अभ्यर्थियों के चेहरे पर उत्साह देखने को मिला। अभ्यर्थियों ने बताया कि परीक्षा में अलग-अलग विषय से संबंधित सवाल किए गए थे। प्रत्येक सवाल के साथ चार विकल्प दिए गए थे।

इसमें से एक सही विकल्प का चयन करना करना था। लगभग सभी सवाल हल किए गए, हालांकि गणित व कंप्यूटर के कुछ सवालों ने उलझाए रखा।

भीषण गर्मी के बीच कक्ष में अभ्यर्थी और बाहर परिजनों ने दी कड़ी परीक्षा!
भीषण गर्मी के बीच एक तरफ अभ्यर्थी केंद्र में परीक्षा दे रहे थे, वहीं दूसरी तरफ अभ्यर्थियों के साथ आए परिजन परीक्षा केंद्र के बाहर बैठकर इंतजार करते रहे। शहरी क्षेत्र के अधिकांश केंद्रों के बाहर न पानी की व्यवस्था है और न ही छांव की व्यवस्था की गई थी। ऐसे में दूर-दराज से आए कुछ परिजन मजबूरी में पेड़ के छांव के नीचे तो कुछ परिजन आसपास के मकान के चबूतरे में छांव की तालाश कर तीन घंटे तक इंतजार करते रहे। इस दौरान परिजनों को काफी परेशानी हुई।

2366 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित
परीक्षा दो पालिया में आयोजित हुई। पहली पाली की परीक्षा में 5751 परीक्षार्थियों के लिए 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसमें 4677 अभ्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 1074 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली की परीक्षा 6734 अभ्यार्थियों के लिए 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। 5442 परीक्षार्थी शामिल हुए।

प्राकृतिक गैस मुख्य रुप से बनती है?
दूसरी पाली के अभ्यार्थियों ने बताया कि व्यापमं ने परीक्षा में अलग-अलग विषयों सवाल किए गए थे। जैसे - समावेशी शिक्षा के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सर्वाधिक उपयुक्त है? कौन सी समाजीकरण करने की प्रमुख अभिकरण है? शिक्षा का अधिकार अधिनियम २००९ के अनुसार एक विशेष कक्षा में बच्चों का नामांकन किसके आधार पर प्रस्तावित किया गया है? विचार-मंथन विधि के प्रयोग से शिक्षक बच्चों में किसका विकास करना है? आदि सवाल किए गए थे।