
Chhattisgarh Weather Updates Today: हवा का रूख एक बार फिर बदला है। इसकी वजह से जिले के मौसम ने करवट ली। (Chhattisgarh Rainfall Updates) आने वाले दो दिनों के भीतर तेज हवा के साथ कई स्थानों बूंदाबांदी और बारिश के अनुमान लगाए जा रहे हैं। शनिवार सुबह तेज धूप रही। (Chhattisgarh Temperature Today) इसकी वजह से तेज धूप लोगों चुभने लगी। (Weather Conditions Chhattisgarh) दोपहर बाद मौसम बदला। हल्की हवा चली और बदली छाई रही। (Air Quality Chhattisgarh) इसकी वजह से तापमान में गिरावट आई। मौसम खुशनुमा हो गया।
शाम लगभग पांच बजे आसमान में काली घटा छाई रही। कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हुई। (Chhattisgarh Weather Forecast) मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। आने वाले दो दिनों के भीतर एक बार फिर कुछ स्थानों पर हल्की बारिश व बूंदाबांदी के अनुमान लगाए जा रहे हैं। (Monsoon in Chhattisgarh) इसकी वजह तीन अलग-अलग सिस्टम सक्रिय होने की बात कही जा रही है। इसका असर कोरबा जिले में भी पड़ने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने शनिवार को अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री दर्ज किया है। न्यनूतम तापमान में भी कमी दर्ज की गई। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले शुक्रवार को तेज धूप की वजह से अधिकतम तापमान 34 डिग्री पार चला गया था। शनिवार को अधिकतम तापमान में तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।
तेज हवा लोगों की बढ़ा सकती है परेशानी
जिले में जगह-जगह राखड़ डंप किए गए हैं। लेकिन इस पर मिट्टी नहीं डाले गए हैं। तेज हवा के चलते राखड़ वातावरण घुल जाती है। यह लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है। सबसे अधिक परेशानी राखड़ डेम के आसपास रहने वाले ग्रामीणों को होती है। बावजूद इसके समस्या के निराकरण पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गौरतलब है कि तीन दिन पहले भी तेज हवा चली थी। इस दौरान उड़ते राखड़ से लोग काफी परेशान हुए थे। इसका असर लेागों के स्वास्थ्य पर पड़ने की आशंका बनी हुई है।
Published on:
03 Mar 2024 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
