
चेंजमेकर के लिए नामांकित व्यक्तियों की जांच
कोरबा . पत्रिका समूह की ओर से राजनीतिक शुचिता के लिए चलाए जा रहे महाअभियान चेंजमेकर के लिए नामांकित व्यक्तियों की जांच का काम शुरू हो गया है। विधानसभा स्तर पर गठित की गयी स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य नामांकित व्यक्तियों की जांच-पड़ताल करने के बाद अपना फैसला सुना रहे हैं। अपनी तरह के देश व्यापी इस अभियान को व्यापक स्तर पर सराहना मिल रही है और राजनीतिक शुचिता के लिए सामाजिक संगठनों व लोगों का भरपूर साथ भी मिल रहा है।
कोरबा विधानसभा क्षेत्र की स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों की एक बैठक शनिवार को आयोजित की गयी। इस बैठक में कमेटी के सदस्यों ने नामांकित व्यक्तियों के बारे में चर्चा की। सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में किए जा रहे उनके विभिन्न प्रकार के कार्यों और उपलब्धियों के बारे में गहन जानकारी ली। उन पर चर्चा करने के बाद अपना फैसला सुनाया।
सदस्यों ने फैसला सुनाते समय व्यक्तियों के सामाजिक सरोकारों पर विशेष ध्यान दिया और अगर किसी के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज है तो उसे राजनीति के लिए उपयुक्त नहीं माना।
स्क्रीनिंग कमेटी के वरिष्ठ सदस्य प्रख्यात साहित्यकार डॉ.माणिक विश्वकर्मा नवरंग ने कहा कि पत्रिका समूह का राजनीतिक शुचिता के लिए चलाया जा रहा अभियान प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि आज समय की मांग है कि सभी राजनीतिक दल अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को राजनीति से दूर रखें और उन्हें किसी प्रकार का संरक्षण न दें,
तभी समाज में स्वस्थ राजनीति जिंदा रह पाएगी। उन्होंने कहा कि समय का तकाजा है कि समाज के ईमानदार, शिक्षित और संवेदनशील युवा, प्रौढ़ और महिलाएं सभी आगे बढ़कर आएं और राजनीति के वर्तमान परिवेश को बदलें। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को राजनीतिक शुचिता का संकल्प लेना चाहिए।
कोरबा विधानसभा क्षेत्र की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद अब कटघोरा, पाली तानाखार और रामपुर विधानसभा क्षेत्रों में बैठकें होंगी। इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में चेंजमेकर के लिए नामांकित होने वाले व्यक्तियों के नामों पर चर्चा की जाएगी।
प्रत्येक विधानसभा में हो रही बैठकें
इसी प्रकार की बैठकें पूरे छत्तीसगढ़ में आयोजित की जा रही हैं। राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए पूर्व में ही स्क्रीनिंग कमेटी गठित की जा चुकी हैं। इन समितियों में समाज के बुद्धिजीवी और राजनीतिक शुचिता के पक्षधर लोगों को शामिल किया गया है। बुद्धिजीवी, समाजसेवी और कलमकार शुरू से ही समाज को नयी दिशा देने का काम करते आ रहे हैं।
वर्तमान में राजनीतिक परिवेश में अपराधीकरण हावी होने लगा है। इसलिए राजनीति में ईमानदार, स्वच्छ छवि के लोगों को आगे लाने और समाज के अन्य वर्गों में जागरुकता पैदा करना जरूरी है।
चलाया जा रहा महाअभियान
पत्रिका समूह की ओर से देश भर में यह अभियान चलाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के गांव-गांव तक यह अभियान पहुंच चुका है। इसमें युवाओं, महिलाओं ने काफी भागीदारी की है। समाज के व्यापक समर्थन मिलने की एक बड़ी वजह राजनीति में अपराधियों की बढ़ती संख्या से बढ़ रहे अपराध हैं। सभी लोग चाहते हैं कि कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रही और देश व समाज का तेजी से विकास हो और यह तभी संभव है जब राजनीति में अच्छे व ईमानदार लोग आएं।
Published on:
05 May 2018 09:02 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
