29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking : पत्थलगड़ी पर बरसे पैकरा कहा इसके पीछे मिशनरियों का हाथ तो कुछ ऐसा बेतुका बोल गए जिससे मचा बवाल, देखिए वीडियो

पूर्व आईएएस की भी आचोलना

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

May 05, 2018

पूर्व आईएएस की भी आचोलना

पूर्व आईएएस की भी आचोलना

कोरबा . सीएसईबी के पंचवटी विश्राम गृह में मीडिया से चर्चा करते हुए गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने जशपुर जिले से शुरू हुई पत्थलगड़ी की घटना के पीछे इसाई मिशनरियों का हाथ बताया। उन्होंने कहा कि आदिवासी और गैरआदिवासी के बीच विरोध पैदा करने के लिए पत्थलगड़ी जैसी घटनाएं हो रही हंै। गृहमंत्री रामसेवक पैकरा शनिवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने कोरबा पहुंचे थे।

उन्होंने पत्थलगड़ी का नेतृत्व कर रहे एक पूर्व आईएएस की भी आचोलना की है। कहा कि 40 साल की सर्विस करने के बाद पूर्व आईएएस को आदिवासियों के विकास की याद नहीं आई। अब आदिवासियों की याद आ रही है। गांव में पत्थर गाड़कर बता रहे हैं कि गांव में कोई गैरआदिवासी व्यवसाय नहीं करेगा। भारत एक धर्म निरपेक्ष देश है। सभी को व्यवसाय करने का अधिकार है। गृहमंत्री ने कहा कि सरकार पत्थलगड़ी की घटना पर नजर रख रही है। घटना को बढ़ावा देने वालों को नहीं छोड़ा जाएगा। घटना की जांच के लिए कांग्रेस और जोगी कांग्रेस द्वारा टीम भेजने पर पैकरा ने इसे राजनीति करार दिया। चर्चा के दौरान भाजपा नेता राजेन्द्र अग्रवाल, अनुप अग्रवाल और तरूण मिश्रा सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पैकरा के बेतुके बयान की भी रही चर्चा
राजधानी रायपुर में पीलिया से हो रही मौत पर गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने विवादित ब्यान दिया है। उन्होंने कहा है कि मौत तो होती रहती है। यह स्वाभाविक है। पीलिया भी एक बीमारी है। यह पूछे जाने पर कि क्या पीलिया प्रदूषित पानी से पनप रहा है? उन्होंने जवाब दिया कि यह जांच का विषय है। पीलिया प्रदूषित पानी से हो रहा है या नहीं! इसकी जांच स्वास्थ्य विभाग करेगा।

जनता को विकास बताने के लिए यात्रा
गृहमंत्री रामसेवक पैकरा से पूछा गया कि 14 साल में प्रदेश की भापजा सरकार ने चौतरफा विकास किया है तो विकास यात्रा निकालकर बताते की जरूरत क्यों पड़ रही है? इसपर मंत्री ने कहा कि हम जो भी काम करेंगे जनता को बताना पड़ेगा। लोकतंत्र में जनता के बीच जाकर किए गए कार्य को बताने का अधिकार सभी को है।


माओवादियों में चंगुल में फंसे इंजीनियर को बचाने की कोशिश
एक सवाल के जवाब में गृहमंत्री पैकरा ने कहा कि माओवादियों के चंगुल में फंसे इंजीनियर को बचाने की कोशिश की जा रही है। माओवादी मोर्च पर सरकार काम कर रही है। माओवादियों का पैर उखड़ रहा है। अब ओ दिन दूर नहीं जब माओवादी प्रदेश से खत्म हो जाएंगे।

बालकोनगर थानेदार की शिकायत
कोरबा पहुंचे गृहमंत्री रामसेवक पैकरा से बालकोनगर भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं ने मुलाकात कर थानेदार प्रमोद सिंह की शिकायत की। उनका अभद्र व्यवहार करने का आरोप है। बताया कि कुछ माह पहले थानेदार ने गाड़ी पार्किंग करने पर मंडल की एक कार्यकर्ता के पुत्र से अभद्र व्यवहार किया था। मंडल के पदाधिकारियों ने थानेदार को हटाने की मांग की।