
बेमेतरा. अपनी शादी के दिन जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर गांव भिभौरी से लापता युवक 11 वें दिन बाद आखिरकार घर लौट आया। सबसे आश्चर्य कि बात है कि युवक जिस परिधान में गया था, उसी में वापस लौटा है। जिसे लेकर गांव व पूरे क्षेत्र में लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चा हो रही है। 24 अप्रैल को युवक की शादी के लिए बारात निकलना था पर उसी दिन युवक सुबह ४ बजे से घर से लापता था। जो ३ मई को सुबह घर लौटा है। ऐसे में लोग अंधविश्वास के चलते डायन के द्वारा युवक को उठा ले जाने की बात कह रहे हैं।
पुलिस कर रही पूरे मामले की जांच
अपने बारात के दिन युवक के अचानक हल्दी लगे कपड़ों में गायब हो जाने और फिर से लौट आने की जांच स्थानीय पुलिस कर रही है। परिजनों ने बताया कि दीपक साहू की २४ अप्रैल को शादी थी। उसकी बारात भिमभौरी से बेरला जाना था। बारात के दिन जब सुबह हल्दी लगाने के लिए घर वालों ने देखा तो युवक घर से गायब था। काफी खोजबीन के बाद भी वह मिला नहीं तब जाकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
बेसुध है युवक, परिजनों से नहीं की बात
अपनी शादी के दिन गायब होकर उसी कपड़े में ११ वें दिन अचानक घर लौटने वाला युवक बेसुध है। उसने अभी तक परिजनों से कोई बातचीत नहीं की। पुलिस भी फिलहाल युवक के सामान्य होने का इंतजार कर रही है। उसके बाद उसके गायब होने का सच जानने की कोशिश करेगी।
डायन के प्रकोप की बात आई सामने
इधर युवक के हल्दी वाले पोशाक में उसी हालत में घर आने से लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। ज्यादातर लोगों ने बताया कि डायन उसे उठाकर ले गई थी। उसके घर के आस-पास डायन का प्रकोप है। जिसके चलते वह गायब हो गया था। इन्हीं बातों से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग दीपक के घर जाने से बच रहे हैं।
Published on:
05 May 2018 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
