26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनावी अदालत में हाजिर हुए रामसिंह अग्रवाल तो लोगों ने लगाई सवालों की झड़ी, सामने आया विकास का क्या है विजन

लगी चुनावी अदालत

3 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Oct 27, 2018

लगी चुनावी अदालत

लगी चुनावी अदालत

कोरबा. पत्रिका की चुनाव अदालत में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के कोरबा विधानसभा के प्रत्याशी रामसिंह अग्रवाल उपस्थित हुए। इस दौरान उन्होंने लोगों के सवालों के जवाब दिए और बताया कि यदि जनता उन्हें मौका देती है, तो क्षेत्र के विकास के लिए उनका विजन क्या होगा।

रामसिंह अग्रवाल के चुनावी अदालत में पेश होते ही लोगों ने सवालों की झड़ी लगा दी। हालात यह पैदा हो गए कि बार-बार कार्यक्रम के समाप्त होने की घोषण के बावजूद लोगों में सवाल पूछने की जिज्ञासा बरकार थी। रामसिंह अग्रवाल ने भी सभी सवालों के सहजता से जवाब दिए। कुछ सवालों के जवाब में वह गंभीर हुए तो सालों के प्रयास के बाद भी क्षेत्र के समूचित विकास नहीं हो पाने के सवाल पर उनकी पीड़ा भी छलकती रही। हालांकि कार्यक्रम की समाप्ती से पहले उन्होंने प्रयास किया कि क्षेत्र के सभी मुद्दों पर प्रकाश डाला जाए।

इस तरह के रहे सवाल


1. कोरबा में बेरोजगारी अपने चरम पर है। व्यापारी भी परेशान हैं। इसके लिए क्या प्लान होगा?
जवाब- कोरबा में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है। व्यापारियों के लिए हमने सोंचा है कि नकटीखार या गोपालपुर के पास एक व्यापार विहार की स्थापना होगी। एक बड़ा होलसेल मार्केट बसाया जाएगा। जहां सस्ते दरों पर व्यापारियों को जमीन उपलब्ध करवाई जाएगी।


2. जिस तरह से एक देश एक टैक्स के लिए सरकार ने जीएटी की शुरूआत की है, क्या जनता कांग्रेस प्रदेश में एक शिक्षा निती लाएगी?
जवाब- हमने अपने घोषणा पत्र में भी इस बात का उल्लेख किया है कि शहर के बीचों-बीच एक सरकारी सीबीएसई स्कूल की स्थापना करेंगे। जहां गरीब परिवार के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी। हम प्रयास करेंगे कि पूरे प्रदेश में एक तरह की शिक्षा निती होगी।


3. कोरबा विधानसभा का बड़ा इलाका झुग्गी-झोपड़ी के अंतर्गत आता है, इनके लिए क्या प्लान है?
जवाब- जब जोगी मुख्यमंत्री थे, तब 2002 में बस्तियों में निवास करने वालों को आबादी पट्टा दिया गया है। हम फिर से शहरी क्षेत्र के निवासियों को पट्टा देंगे। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि समाज के हर तबके तक बिजली, पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधा पहुंचे। कम दर बिजली और गुणवत्तायुक्त सड़कों को निर्माण कराएंगे।


4. नहर का सर्वाधिक हिस्सा कोरबा में है, बावजूद इसके कोरबा के किसानों को पानी नहीं मिलता?
जवाब- ये बिल्कुल सच है कि जीवनदायिनी हसदेव नदी का सर्वाधिक फैलाव कोरबा जिले में है। लेकिन यहां के किसानों को इसका लाभ नहीं मिलता। इसकी पीड़ा मुझे भी है। इस दिशा में ठोस प्रयास करेंगे। जनता मुझे चुनती है, तो हर किसान को भरपूर पानी मिले इसकी व्यवस्था करंगे।


5. चुनाव आते ही कोरबा को एक्सप्रेस ट्रेन गिफ्ट कर दिया जाता है। लेकिन यहां रेल की सुविधा का अभाव है?
जवाब- रेल सुविधाओं के लिए हम पिछले 15 वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं। सबसे जरूरी है 2010 में उद्घाटन के बाद बंद पड़े पिट लाईन को शुरू कराने की। जिसके बाद ट्रेनों को बिलासपुर में ठहराने का बहाना खत्म हो जाएगा। हमें मौका मिला तो बिलासपुर में जिन ट्रेनों को ठहराव है। सभी को कोरबा से चलावाएंगे।

Read more : हाथी प्रभावित केंद्रों का सच: अगर चुनाव में हाथी आया तो वोट दें या भागें, ये तय नहीं


6. बेरोजगार युवाओ के लिए क्या प्लान है? आप जीते तो हमें क्या मिलेगा।
जवाब- बेरोजगारों को भत्ता देने की बात को हमने शपथ पत्र में शामिल किया है। इसके इसके अलावा हम सभी स्थानीय सार्वजनिक उपक्रमों में आऊटसोर्सिंग बंद कराते हुए। यहां 90 प्रतिशत पदों पर स्थानीय बेरोजगारों को नियुक्ति दिलवाने की व्यवस्था कराएंगे।


7. राष्ट्रीय पार्टियों को छोड़, आपने जोगी कांग्रेस को क्यों चुना आपके जीत की क्या संभावना है?
जवाब- पूरे देश से राष्ट्रीय पार्टियों से जनता का भरोसा उठ रहा है। लोग क्षेत्रीय पार्टियों को अपना समर्थन दे रहे हैं। इसलिए हम कीचड़ में नहीं जाना चाहते। यही कारण हम जोगी के साथ हैं। इस बार प्रदेश में अजीत जोगी की सरकार बनेगी।


8. कोरबा विधानसभा से आप चुनकर आते हैं तो, महिलाओं के लिए क्या करेंगे?
जवाब- जनता हमें मौका देती है तो हमारे पास महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं हैं। महिला ससूहों को सुदृढ़ करने के बाद उन्हें काम दिलवाया जाएगा। एमपी की मशहूर लिज्जत पापड़ की कंपनी महिला समूह चलाती हैं। इस तरह से ही महिलाओं को ताकतवर बनाएंगे। उन्हें स्वस्थ व सुरक्षित माहौल देंगे।