28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video- यहां के ग्रामीणों ने किया वोट का बहिष्कार, समझाइश के बाद भी नहीं माने ग्रामीण, ये है इनकी मांगे…

- दोपहर एक बजे तक गांव की पोलिंग बूथ पर एक भी मतदान नहीं

less than 1 minute read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Nov 20, 2018

यहां के ग्रामीणों ने किया वोट का बहिष्कार, समझाइश के बाद भी नहीं माने ग्रामीण, ये है इनकी मांगे...

यहां के ग्रामीणों ने किया वोट का बहिष्कार, समझाइश के बाद भी नहीं माने ग्रामीण, ये है इनकी मांगे...

कोरबा. रामपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जमनीपाली के मतदाताओं ने गांव के बीच चल रही कोल वॉशरी बंद करने व सिंचाई की सुविधा सहित चार सूत्रीय मांग को लेकर वोटिंग का बहिष्कार कर दिया है। दोपहर एक बजे तक गांव की पोलिंग बूथ पर एक भी मतदान नहीं हुआ था। समझाने के लिए पहुंचे प्रशासनिक अफसरों की बातों को ग्र्रामीणों ने नहीं माना। मतदान का बहिष्कार जारी है।

विधानसभा की रामपुर सीट के अधीन कोरबा- चांपा मुख्यमार्ग के किनारे जमनीपाली स्थित है। गांव में एक हजार से १२०० वोटर हैं। गांव के बीच स्थित एक कोलवॉशरी को बंद करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। कई घंटे इंतजार के बाद कोई ग्रामीण वोटिंग के लिए नहीं पहुंचा।

चुनाव दल ने पतासाजी की तो मतदान के बहिष्कार का पता चला। दल ने सेक्टर ऑफिसर के जरिए रामपुर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर को जानकारी दी। सूचना पर कोरबा एसडीएम, विकासखंड करतला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अफसरों की पूरी टीम गांव में पहुंची। अफसरों ने ग्रामीणों से मतदान का बहिष्कार छोड़कर चुनाव में हिस्सा लेने की अपील की, लेकिन ग्रामीणों ने उनकी एक न सुनी। अफसर लौट गए।

Read More : लाइव टेलीकास्ट की योजना पूरी तरह से फेल, कहा गया था कि देख सकेंगे आम लोग, मतदान शुरू हुआ तो अधिकारी भी नहीं देख पा रहे

ये हैं प्रमुख मांगे
गांव के सरपंच पारस ने बताया कि मांगों को लेकर ३१ अक्टूबर को ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के अफसरों से मुलाकात की थी। गांव में चल रही कोलवॉशरी को बंद करने व खेती के लिए सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की थी। इसके साथ ही कोरबा चांपा मार्ग पर गांव से लगी मिर्गा तालाब के किनारे पुल बनाने की मांग भी शामिल है।