29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधायक उइके के काफिले को ग्रामीणों ने रोका, लाठी-डंडे से गाडिय़ों में की तोडफ़ोड़, पढि़ए पूरी खबर…

- तीन ग्रामीणों को गिरफ्तार पर पुलिस ने भेजा जेल

3 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Nov 05, 2018

विधायक उइके के काफिले को ग्रामीणों ने रोका, लाठी-डंडे से गाडिय़ों में की तोडफ़ोड़, पढि़ए पूरी खबर...

विधायक उइके के काफिले को ग्रामीणों ने रोका, लाठी-डंडे से गाडिय़ों में की तोडफ़ोड़, पढि़ए पूरी खबर...

कोरबा. विधायकी के 15 साल बाद भी गांव में विकास कार्य नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने चुनाव प्रचार में पहुंचे विधायक रामदयाल उइके के काफिले को रोक लिया। विधायक को अपने कार्यकाल में बनाए गए रास्ते से होकर जाने के लिए कहा। विधायक लौटने को तैयार नहीं हुए तो गाड़ी पर पथराव कर दिया। घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही है। पाली तानाखार से भाजपा के प्रत्याशी व तीन बार कांग्रेस के विधायक रहे रामदयाल उइके चुनाव प्रचार के लिए शिवपुर कर्रानारा के रास्ते सिल्ली की ओर जा रहे थे।

विधायक के काफीले में दो स्कार्पियों गाड़ी थी। इस पर विधायक, उनके अंग रक्षक और समर्थक सवार थे। उइके का काफिला जैसे ही कर्रानारा पहुंचा, ग्रामीणों ने घेर लिया। गांव से रास्ते से सिल्ली नहीं जाने के लिए कहा। उइके से अपने तीन बार की विधायकी में बनवाए गए पुल पुलिया व सड़क के रास्ते सिल्ली जाने के लिए कहा। पुलिया नहीं बना था। इस कारण विधायक कर्रानारा के रास्ते सिल्ली जाने की जिद्द पर अड़ गए। गांव का विकास नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने उइके को खरी खोटी सुनाई। इसे लेकर ग्रामीण और विधायक समर्थकों के बीच नोंक झोंक हुई। विधायक के अंग रक्षक कर्रानारा होकर काफिले को निकालने पर अड़ गए। जैसे ही काफिले को आगे बढ़ाया ग्रामीणों ने घेरकर पथराव किया। लाठी डंडे से गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ की। विधायक समर्थकों को पीटा। दो समर्थकों के सिर में चोटें आई है। घटना की सूचना पर पाली से उडऩादस्ता और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। विधायक को गांव से सकुशल बाहर निकाला।

Read More : सांसद बंशीलाल नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, अपने निर्णय से पार्टी हाईकमान को कराया अवगत

- पुलिस ने दर्ज किया रास्ता रोककर बलवा का केस
विधायक समर्थक पोलमी निवासी ओम प्रकाश जगत की रिपोर्ट पर पुलिस ने कर्रानारा के ग्रामीणों पर आईपीसी की धारा १४७ (एकत्र रोककर बलवा), २९४ (गाली गलौच), ५०६ (धमकी), ३४१ (रास्ता रोकने) व ४२७ (गाड़ी में तोडफ़ोड़) के तहत केस दर्ज किया है। इसमें बताया गया है कि कर्रानारा के १५० से २०० ग्रामीणों ने काफिले को रोककर बलवा और गाली गलौज किया। पथराव कर काफिले की गाडिय़ों को नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने रिपोर्ट पर कर्रानारा के ग्रामीण गोविंद सिंह मरावी, विमल सिंह मरावी और महेन्द्र मरावी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। यहां से जेल भेज दिया गया। गोलू और उमेश मुंडा की तलाश जारी है।

- भूमि पूजन कर कार्य कराना भूले उइके
बताया जाता है कि विधायकी कार्यकाल में रामदयाल उइके ने कर्रानारा से सिल्ली की ओर जाने वाली सड़क पर पुल पुलिया बनाने के लिए भूमि पूजन किया। कार्यकाल समाप्त हो गया, लेकिन पुल पुलिया का निर्माण नहीं हुआ। सड़कों की मरम्मत भी नहीं कराई। विधायक ने कर्रानार्रा में विकास कार्य नहीं कराए। इससे ग्रामीण आक्रोशित थे। भूमि पूजन किए गए सड़क से होकर सिल्ली जाने के लिए उइको को बोल रहे थे।

- उइके बोले गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी की साजिश
काफिले पर पथराव के बाद रामदयाल उइके ने घटना के लिए गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी को जिम्मेदार बताया है। उइके का आरोप है गोंगपा के समर्थनों ने काफिले को घेरकर पथराव व गाली गलौज किया।

- गोंगपा ने कहा नाकामी छिपा रहे विधायक, बताए विकास कार्य
उइके के आरोपों से गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष तुलेश्वर मरकाम ने इनकार किया है। उन्होंने कहा कि १५ साल विधायक रहने के बाद भी उइके क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं करा सके हैं। जनता हिसाब मांग रही है तो गोंगपा पर झूठा आरोप लगा रहे हैं।

-भाजपा प्रत्याशी रामदयाल उइके के काफिले को रोककर बलवा और पथराव करने पर पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, अन्य की तलाश जारी है। घटना का कारण की जांच की जा रही है- राजेश पटेल, थानेदार, पाली