27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वोट डालना था जरूरी, इसलिए रस्मों को बीच में ही रोका, फिर शादी का लाल जोड़ा पहने मतदान करने पहुचीं नई नवेली दुल्हन

- बूथ के बाहर बनाए गए सेल्फी जोन में फोटो भी खिंचवाई

less than 1 minute read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Nov 20, 2018

वोट डालना था जरूरी, इसलिए रस्मों को बीच में ही रोका, फिर शादी का लाल जोड़ा पहने मतदान करने पहुचीं नई नवेली दुल्हन

वोट डालना था जरूरी, इसलिए रस्मों को बीच में ही रोका, फिर शादी का लाल जोड़ा पहने मतदान करने पहुचीं नई नवेली दुल्हन

कोरबा. मतदान के एक दिन पहले देवउठनी एकादशी विवाह के लिए शुभ मुहूर्त था। सीएसईबी निवासी सरगम पटेल की शादी बलगी निवासी विमलेश से हुई थी। विदाई 20 की सुबह हुई ससुराल से मायके की दूरी महज 5.7 किलोमीटर है। ससुराल में मतदान वाले दिन नई बहू के स्वागत में रस्में शुरू हुई। इसी बीच मतदान की शुरुआत भी हो चुकी थी। दुल्हन को भी वोट डालना था सो दुल्हन के आग्रह पर ससुराल पक्ष वालों ने रस्मों के बीच में ही रोककर दुल्हन को उसके मायके सीएसईबी कॉलोनी लाया गया, जहां कोरबा विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 30 शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला विद्युत गृह में मतदान चल रहा था।

Read More : लाइव टेलीकास्ट की योजना पूरी तरह से फेल, कहा गया था कि देख सकेंगे आम लोग, मतदान शुरू हुआ तो अधिकारी भी नहीं देख पा रहे

इसी बीच नई नवेली दुल्हन सोलह श्रृंगार किए हुए व शादी का लाल जोड़ा पहने जब मतदान करने पहुचीं। तब वहां खड़े लोग भी देखते रह गए। मतदान दल ने भी पूरा सहयोग किया और नई नवेली दुल्हन ने अपना वोट डाला, फिर बूथ के बाहर बनाए गए सेल्फी जोन में फोटो खिंचवाई और वापस अपने ससुराल लौट गई जहां अधूरी रस्में पूरी की गई।