2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिछुड़े बेबी एलीफेंट को मां से मिलाने वाइल्ड लाइफ के विशेषज्ञ पहुंचे कोरबा, पढि़ए खबर कैसे मिलाया बेबी एलीफेंट को उसकी मां से

- मंगलवार को दिन भर हाथी के बच्चे के स्वास्थ्य व उसकी मां की खोजबीन को लेकर वन विभाग के अधिकारी रहे सक्रिय

2 min read
Google source verification
बिछुड़े  बेबी एलीफेंट को मां से मिलाने वाइल्ड लाइफ के विशेषज्ञ पहुंचे कोरबा, पढि़ए खबर कैसे मिलाया बेबी एलीफेंट को उसकी मां से

कोरबा . कटघोरा वनमंडल के जटगा में हाथियों के दल से बिछुड़े बेबी एलीफेंट को उसकी मां से मिलाने व उसके स्वास्थ्य के परीक्षण के लिए मंगलवार को वन विभाग के वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञों की एक टीम कोरबा पहुंची। टीम ने बेबी एलीफेंट की मां को ढूंढ निकाला और बच्चे को उसके साथ जंगल भेजने की कोशिश भी की लेकिन मां के पिछले बाएं पैर में सूजन होने के कारण वह अधिक दूरी तक बच्चे को नहीं ले जा सकी। अब विभाग दोनों को जटगा में रख कर उपचार कर रहा है।

Read More : अब...हड़ताली शिक्षाकर्मियों की शासन ने मांगी जानकारी, कई स्कूलों में तालाबंदी जैसी नौबत, पढि़ए खबर...
मंगलवार को दिन भर हाथी के बच्चे के स्वास्थ्य व उसकी मां की खोजबीन को लेकर वन विभाग के अधिकारी सक्रिय रहे। विशेषज्ञों की टीम ने हाथी के बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण किया और इसे चोटिल मां के साथ जंगल भेजने के कई बार कोशिश की लेकिन जब सफ लता नहीं मिली तो यह निर्णय लिया गया कि पहले हथिनी के पैर की सूजन का इलाज किया जाएगा। विशेषज्ञों की टीम में वरिष्ठ वन्यजीव जीव विज्ञानी लक्ष्मी नारायण, वन्यजीव वैज्ञानिक अंकित व वन्यजीव चिकित्सक डॉ चंदन शामिल थे। जिन्होंने जटगा पहुंचकर विभिन्न पहलुओं की जांच की। टीम के सदस्यों ने बेबी एलीफेंट के मां की लीद का भी परीक्षण किया।

मां नहीं चल पा रही और बच्चा भाग रहा दूर
बेबी एलीफेंट और उसकी मां को मिलवाने के दौरान टीम ने देखा कि हथिनी के पैर में सूजन होने के कारण वह ठीक से चल नहीं पा रही है। बेबी एलीफेंट भी मां से दूर भाग रहा है। जिसकी वजह से दोनों एक साथ जंगल में वापस नहीं लौट पा रहे हैं। इस कारण ही विशेषज्ञों ने मां का इलाज करने के बाद ही उसे व हाथी के बच्चे को जंगल में छोडऩे का निर्णय लिया।

10 दिन पहले ही हुआ है जन्म
विशेषज्ञों ने बताया कि दल से बिछुड़े बेबी एलीफेंट का जन्म संभवत: 10 दिन पहले ही हुआ है। मां के पैर में चोट और बेबी एलीफेंट की उम्र कुछ ज्यादा ही कम होने के कारण दोनो के बीच तालमेल नहीं बन पा रहा है। इसलिए अब दोनो को कुछ दिनों तक निगरानी में रखा जाने पर सहमति बनी है।