27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Political News : सीएम का उडऩखटोला पहुंचा गुरसिया, सभी आदिवासियोंं को एलपीजी देने का किया वादा, देखें वीडियो…

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह प्रदेशव्यापी विकास यात्रा में 20 मई को कोरबा जिलावासियों को 383 करोड़ 10 लाख 23 हजार रूपये की विकास कार्यों की सौगात देंगे।

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

May 20, 2018

CG Political News : सीएम का उडऩखटोला पहुंचा गुरसिया, सभी आदिवासियोंं को एलपीजी देने का किया वादा

CG Political News : सीएम का उडऩखटोला पहुंचा गुरसिया, सभी आदिवासियोंं को एलपीजी देने का किया वादा

कोरबा . रविवार को मुख्यमंत्री का उडऩखटोला गुरसिया पहुंचा। इस दौरान काफी संख्या में कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए मौजूद थे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल भी बड़ी संख्या में मौजूद थी। यहां लोगों को संबोधित करते हुए विकास यात्रा की शुरूआत की। उन्होंने अपने उद्बोधन में सभी आदिवासी लोगों को एलपीजी सिलेंडर देने व चार माह में पोड़ीउपरोड़ा ब्लॉक को रोशन करने की बात कही।

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह प्रदेशव्यापी विकास यात्रा में कोरबा जिलावासियों को 383 करोड़ 10 लाख 23 हजार रूपये की विकास कार्यों की सौगात देंगे। वे कटघोरा में पाली-तानाखार एवं कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के 141 करोड़ 53 लाख 60 हजार रूपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। यहां 11 हजार 975 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत सामग्री का वितरण भी करेंगे।

Read More : कोरबा की सर्वोच्च 26 ऊॅचे शिखरों पर चढ़कर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश देगी एडविना
मुख्यमंत्री डॉ. सिंह कोरबा में घंटाघर स्थित आडिटोरियम में सभा को संबोधित करने के साथ कोरबा विधान सभा क्षेत्र के 241 करोड़ 56 लाख 63 हजार रूपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करने के साथ दो हजार से अधिक हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित करेंगे।

कटघोरा कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री द्वारा 11 हजार 975 हितग्राहियों को सामग्री का वितरण करेंगे। इनमें ढाई करोड़ की लागत से निर्मित देवगांव-फुलझर मार्ग पर पुल, दो करोड़ 41 लाख रूपये की लागत से जवाली-सिंघाली मार्ग पर निर्मित पुल, चार करोड़ 28 लाख रूपये की लागत से निर्मित मुनगाडीह एनीकट, चार करोड़ 41 लाख की लागत से निर्मित गिद्धमुड़ी से कोटखर्री सड़क मार्ग, एक करोड़ 62 लाख की लागत से निर्मित कन्या आश्रम लैंगा भवन, दो करोड़ की लागत से विभिन्न ग्रामों में सोलर ड्यूल पंप पंपिंग मिनी जल प्रदाय योजना आदि का लोकार्पण करेंगे।

मुख्यमंत्री का विकास रथ कटघोरा से प्रस्थान कर जैलगांव चौक दर्री होते हुए कोरबा शहर पहुंचेगी। यहां वे स्वागत सभा में शामिल होने के साथ रोड शो करेंगे। इसके पश्चात कोरबा स्थित घंटाघर स्थित आडिटोरियम में सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे 144 करोड़ 17 लाख 95 हजार रूपये के नौ कार्यों का लोकार्पण एवं 97 करोड़ 38 लाख 68 हजार रूपये लागत के 19 कार्यों का शिलान्यास करेंगे।

इस दौरान 133 करोड़ 34 लाख रूपये की लागत से नगर निगम पेयजल आपूर्ति योजनाएं दो करोड़ 72 लाख रूपये की लागत से शासकीय पीजी कालेज में निर्मित 100 बिस्तरीय छात्रावास भवन, एक करोड़ 49 लाख की लागत से निर्मित आडिटोरियम और एक करोड़ 40 लाख की लागत से निर्मित आठ नग अतिरिक्त कक्ष, एक करोड़ 58 लाख रूपये की लागत से लाईवलीहुड कालेज में निर्मित 100 सीटर छात्रावास भवन, एक करोड़ 18 लाख रूपये की लागत से निर्मित कुष्ठ रोगियों हेतु आवास गृह भवन का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा विकास यात्रा के दौरान 2200 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत सामग्री का वितरण किया जायेगा।