17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोयला लोड ट्रेलर हुआ बेकाबू! हेल्पर की हुई दर्दनाक मौत, बाल-बाल बचा चालक..

Korba Accident News: कोरबा जिले में स्तिथ दीपका खदान में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा की खबर सामने आई है। र्घटना में वाहन के हेल्पर की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

Korba Accident News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्तिथ दीपका खदान में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा की खबर सामने आई है। बता दें कि दीपका खदान में तड़के कोयला लोड ट्रेलर बेकाबू होकर पलट गया। जिससे दुर्घटना में वाहन के हेल्पर की मौत हो गई। एसईसीएल के दीपका खदान क्षेत्र में 24 नंबर कांटा के पास दुर्घटना हुई।

यह भी पढ़ें: CG coal mines accident: कोयला खदानों में सुरक्षा मापदंडों की अनदेखी से बढ़ रही दुर्घटनाएं, 6 साल में 50 कर्मियों की मौत

CG Coal News: तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

बताया जा रहा है कि ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 10 बीपी 6045 क्रमांक एसईसीएल दीपका खदान के कांटाघर नंबर 9 पर कोयला लोड करने जा रहा था इस दौरान वाहन की रफ्तार तेज होने के कारण हादसा हो गया। तेज रफ्तार होने की वजह से ट्रेलर खदान क्षेत्र में बेकाबू होकर पलट गया। चालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली। लेकिन हेल्पर बुढ़गहन गांव निवासी आशीष डेहरिया(35) की केबिन में दबने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर दीपका पुलिस मौके पर पहुंची।

पलट गया ट्रेलर वाहन का हेल्पर वाहन में ही दब गया चालक किसी तरह वाहन से बाहर निकला और हेल्पर को बचाने का प्रयास कर रहा था आसपास लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और वाहन में दबे हेल्पर को बाहर निकल गया लेकिन उसकी तब तक मौत हो चुकी थी इस हादसे में चालक को भी चोंटे आई हैं। मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं मामले को जांच में लिया गया। खदान क्षेत्र में लगातार हो रही दुर्घटना से खदानों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहा है।