30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निर्धारित रूट पर चलाएं सिटी बस अन्यथा होगी कार्यवाही : आयुक्त

र्गम्बा प्रालि कम्पनी को चेतावनी

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Jun 02, 2018

र्गम्बा प्रालि कम्पनी को चेतावनी

churu photo

कोरबा . नगर निगम आयुक्त रणबीर शर्मा ने सिटी बस परिचालन कम्पनी द्वारा सिटी बसों के परिचालन में निर्धारित रूटों का पूर्ण पालन न करने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए परिचालन कम्पनी दुर्गम्बा प्रालि कम्पनी को चेतावनी दी है। शर्मा ने कहा है कि बसों के संचालन के निर्धारित रूट का पालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें, अन्यथा कार्यवाही की जाएगी।

Read more : संडे को दिन के इस समय आपको नहीं दिखेगी अपनी परछाई ऐसा मौका साल में सिर्फ आता है दो बार


यहां उल्लेखनीय है कि कोरबा शहर व उसके उपनगरीय क्षेत्रों के साथ-साथ निकटवर्ती शहर कटघोरा, दीपका व चांपा तक आम नागरिकों को आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए सिटी बसें संचालित हंै, किन्तु सिटी बस परिचालन कम्पनी द्वारा सिटी बसों के संचालन में लापरवाही व निर्धारित रूटों का पूर्ण पालन न करने की शिकायतें प्राप्त होनी प्रारंभ हो गई हैं।

आयुक्त रणबीर शर्मा ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए श्री दुर्गाम्बा प्रालि कम्पनी को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्धारित रूट का पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि सिटी बस संचालन में यदि निर्धारित रूटों का पालन नहीं किए जाने व नियमों की अवहेलना की शिकायतें भविष्य में प्राप्त होती हैं तो परिचालन कम्पनी के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

ये हैं सिटी बस के लिए निर्धारित रूट
सिटी बस परिचालन हेतु निर्धारित रूट सिटी बस परिचालन हेतु निर्धारित रूटों के अनुसार कोरबा रेलवे स्टेशन से रजगामार, कोरबा रेलवे स्टेशन से सिविक सेंटर बालको, दर्री बस स्टैण्ड से कोरबा रेलवे स्टेशन, कोरबा रेलवे स्टेशन से बांकीमोंगरा, कोरबा रेलवे स्टेशन से आईटी इंजीनियरिंग कालेज झगरहाए, बांकीमोंगरा से दर्री बस स्टैण्ड, गेवरा रेलवे स्टेशन से दीपका बस स्टैण्ड,

कोरबा रेलवे स्टेशन से कसनिया मोड़, टीपी नगर बस स्टैण्ड से हरदीबाजार, टीपी नगर बस स्टैण्ड से चांपा रेलवे स्टेशन, टीपी नगर बस स्टैण्ड से दीपका बस स्टैण्ड एवं मुख्यमंत्री की घोषणा के परिपालन में टीपी नगर बस स्टैण्ड से कटघोरा व्हाया बांकीमोंगरा ढेलवाडीह लखनपुर सुतर्रा कसनिया कटघोरा तक के रूट निर्धारित है।