
सूजा से घोंप कर ले ली जान, दो आरोपी गिरफ्तार
कोरबा। CG Crime News: भैंसखटाल ढोढ़ीपारा में रहने वाले युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरतार कर लिया है। आरोपियों ने मृतक को 10 मिनट अकेले में बात करने के नाम पर ले गए थे जहां मौके पाते ही सूजा और हथौड़ा से ताबड़तोड़ वारकर मौत के घाट उतार दिए थे। सीएसईबी चौकी पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ढोढ़ीपारा भैसखटाल निवासी सूरजभान साहू उर्फ शुभम अपने दोस्त के साथ दवाई दुकान गया हुआ था।
रास्ते में रिक्की यादव और प्रभाकर ने शुभम से कहा कि 10 मिनट जरूरी बात अकेले में करनी है कहकर बाइक में बैठाकर ले गए। शुभम का दोस्त इंतजार करता रहा,जब वह वापस नहीं लौटा तो वह घर चला गया। बाद में मृतक के जीजा ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर युवक की लाश पड़ी हुई थी।
Published on:
18 Oct 2023 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
