
कोरबा . सिटी बस के चालक ने ऑटो ड्रायवर की पिटाई कर दी। इसके विरोध में ऑटो संघ के जिलाध्यक्ष समेत अधिक संख्या में अन्य ड्रायवर चौकी के सामने खड़े थे। इसी बीच सिटी बस का टिकट चेकर और एक अन्य तेज रफ्तार कार से पहुंचे। इस बीच ऑटो संघ के जिलाध्यक्ष आजम खान पर कार चढ़ते-चढ़ते बच गई। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पिछले एक सप्ताह से शांत चल रहे ऑटो चालकों व सिटी बस स्टॉफ मंगलवार को एक बार फिर से भिड़ गए। सिटी बस के चालक और ऑटो ड्रायवर के बीच विवाद हो गया। जिस पर सिटी बस का स्टॉफ सुनील चौहान सहित अन्य ने ऑटो चालक केवल पाटकर की पिटाई कर दी। इसकी सूचना मिलने के बाद पहले तो आईटीआई रामपुर के सामने ऑटो चालक जमा हो गए। देखते ही देखते अधिक संख्या में ऑटो चालक रामपुर चौकी पहुंच गए।
लगभग 100 ऑटो चालकों के पहुंचने से माहौल गरमा गया। सभी सिटी बस के चालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इसी बीच ऑटो संघ के जिलाध्यक्ष आजम खान सहित अन्य चालक चौकी के मुख्यद्वार के सामने खड़े ही थे कि इसी बीच सिटी बस के ऑपरेटर का टिकट चेकर विजय साहू और अविनाश कार क्रमांक सीजी १२ आर २६३२ से चौकी पहुंचे। इनकी कार काफी स्पीड में थी और आजम खान सहित अन्य इसके चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। मौके पर तैनात पुलिस ने कार को जब्त कर दोनों को पकड़ लिया। उधर बाहर ऑटो चालक दोनों केे खिलाफ भी कार्रवाई की मांग करने लगे। सीएसपी एस पैकरा, टीआई यदुमणि सिदार चौकी पहुंचे। दोनों पक्षों का बयान लेने के बाद विजय साहू, अविनाश, सुनील चौहान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
इधर शहर में सुबह से नहीं चली सिटी बस, लोगों को परेशानी, कलेक्टर से की मांग
मंगलवार को दिन भर सिटी बस का संचालन बंद रखा गया। इस वजह से शहर भर के यात्रियों को काफी परेशानी हुई। दरअसल पिछले दो दिनों से सिटी बस चालकों व ऑटो चालकों के बीच तनातनी चल रही है। पिछले दिनों रेलवे स्टेशन में महिला कंडेक्टर से हुए अभ्रदता के बाद मंगलवार को सभी एसी व नॉनएसी सिटी बसों का संचालन बंद करके चालकोंं ने विरोध जताया। पब्लिक ट्रांसपोर्ट ठप पडऩे से आम लोग रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, कलेक्ट्रोरेट सहित अन्य जगहों पर भटकते रहे। सिटी बस स्टॉफ ने मंगलवार को ऑटो व निजी बस पदाधिकारियों पर धमकाने का आरोप लगाते हुए कलेक्टोरेट पहुंचकर इसकी शिकायत की।
भयभीत सिटी बस स्टॉफ ने परिचालन भी कुछ देर के लिए बंद रखा। इस संबंध में अरबन पब्लिक ट्रासंपोर्ट सोसायटी द्वारा संचालित सिटी बस स्टॅाफ द्वारा कलेक्टर एवं आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है। जिसमे उन्होंने उल्लेख किया है कि ऑटो चालक संघ एवं निजी बसों के संगठन पदाधिकारियों द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। मारपीट एवं गाली गलौच किए जाने से वे भयभीत है। उन्हें कहा जा रहा है कि सिटी बसों का स्टॉपेज नहीं है। परमिट भी नहीं है। ऐसा दबाव बनाते हुए बस को कहीं भी न रोकने धमकाया जा रहा है। मंगलवार को चांपा और कटघोरा रूट की सिटी बसों को नया बस स्टैण्ड में प्रवेश नहीं दिया गया। जिससे सिटी बस स्टॉफ ने परिचालन बंद कर मामले की शिकायत की है।
Updated on:
16 Jan 2018 10:52 pm
Published on:
16 Jan 2018 10:50 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
