26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोगों को सफर से दूर रहने की सलाह, कलेक्टर ने कहा अतिरिक्त सामानों की खरीदी के लिए दुकानों में न लगाएं भीड़

Coronavirus: कोरोना वायरस के सक्रमण से बचने सावधानी बरतने की जरूरत है। सरकार ने सफर से दूर रहने की सलाह दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
लोगों को सफर से दूर रहने की सलाह, कलेक्टर ने कहा अतिरिक्त सामानों की खरीदी के लिए दुकानों में न लगाएं भीड़

लोगों को सफर से दूर रहने की सलाह, कलेक्टर ने कहा अतिरिक्त सामानों की खरीदी के लिए दुकानों में न लगाएं भीड़

कोरबा. कोरोना वायरस एक पीडि़त व्यक्ति से दूसरे स्वस्थ्य व्यक्ति में फैलता है। ऐसे में बस व ट्रेन या अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करने वालों को सरकार की ओर से सलाह दी जा रही है। जरुरी न हो तों सफर से दूर रहने के लिए कहा जा रहा है। बस मालिकों को भी बसों को सेनेटाइज करके चलाने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन इसका पालन बस मालिक नहीं कर रहे हैं। न ही स्वास्थ्य विभाग बसों को सेनेटाइज करने के लिए बस मालिकों पर दबाव बना रहा है। बस मालिक यह कहकर पाल्ला झाड़ रहे हैं कि उन्हें सेनेटाइज करने का तरीका नहीं पता है।

Read More: इन मरीजों को कोरोना के संक्रमण से बचने ज्यादा सावधानी की जरूरत, ये है वजह

नहीं बंद होंगी राशन दुकानें
शहर की किराना एवं राशन दुकानों में अचानक बढ़ी भीड़ की सूचनाओं पर प्रशासन भी परेशान है। कलेक्टर किरण कौशल ने लोगों से अतिरिक्त सामान जमा नहीं करने के लिए कहा है। साथ ही यह भी कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन द्वारा जरूरी कदम उठाए गए हैं। लोग बिना किसी घबराहट के अपने घरों में रहें। सामानों की अतिरिक्त खरीदी के लिए दुकानों में भीड़ न लगाएं और न ही अतिरिक्त सामान खरीदकर घरों में जमा करें। ताकि जरूरी सामान की कमी न हो।