
Coronavirus: मॉल, हाट-बाजार और चौपाटी कराए गए बंद, इंटर स्टेट बस सर्विस पर भी रोक
कोरबा. कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन काफी सतर्क हो गया है। प्रशासन ने हाट बाजार, चौपाटी और मॉल को बंद करने आदेश दिया है। साथ ही खाद्य पदार्थों की खुदरा बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। एक राज्य से दूसरे राज्य चलने वाली बस सर्विस को भी रोक दी गई है।
छत्तीसगढ़ के रायपुर में कोरोना वायरस का पहला मरीज मिलने के बाद शासन-प्रशासन और सख्त हो गया है। गुरुवार को नगर निगम की ओर से एक आदेश जारी किया गया। कोरबा में चलने वाली कोचिंग, प्रशिक्षण संस्थान, मॉल, चौपाटी, हाट-बाजार और अन्य स्थान जहां से सामूहिक तौर पर खुदरा में खाद्य पदार्थों की बिक्री होती है, उसे रोक दिया गया है। अस्थाई तौर पर ठेला लगाकर कारोबार करने पर भी निगम ने प्रतिबंध लगा दिया है।
दीपका और कटघोरा में लगा प्रतिबंध
प्रशासन ने नगर पालिका परिषद कटघोरा और दीपका में भी हॉट बाजार और खुदरा खाद्य पदार्थों की सामूहिक बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है।
ग्रामीण क्षेत्रों को प्रतिबंध से छूट
हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाली हॉट बाजार के लिए प्रशासन की ओर से कोई गाइड लाइन जारी नहीं किया गया है। बाजार पूर्व की तरह ही लगेंगे। प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि इस संबंध में प्रदेश सरकार की ओर से जैसे कोई गाइड लाइन आएगी उसके अनुसार निर्णय लिए जाएंगे।
Published on:
19 Mar 2020 07:22 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
