27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निहारिका स्थित मदिरा दुकान में मदिरा प्रेमियों का ऐसा उमड़ा हुजूम

मतदान के एक दिन पहले रविवार की रात को ही जिले के सभी देशी व विदेशी शराब दुकानों को 48 घंटे के लिए कर दिया गया था बंद

less than 1 minute read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Nov 22, 2018

निहारिका स्थित मदिरा दुकान में मदिरा प्रेमियों का ऐसा उमड़ा हुजूम

निहारिका स्थित मदिरा दुकान में मदिरा प्रेमियों का ऐसा उमड़ा हुजूम

कोरबा. ४८ घंटे बाद बुधवार को शराब दुकान क्या खुली। मदिरा प्रेमियों का हुजूम उमड़ पड़ा। स्थिति यह हो गई कि सड़क पर जाम लग गया। पुलिस बुलानी पड़ी। बकायदा खरीदने वालों की कतार लगवाई गई। सड़क से गुजरने वाले हर शख्स की नजर इन कतारों पर थी।

मतदान के एक दिन पहले रविवार की रात को ही जिले मतदान के एक दिन पहले रविवार की रात को ही जिले के सभी देशी व विदेशी शराब दुकानों को ४८ घंटे के लिए बंद कर दिया गया था।के सभी देशी व विदेशी शराब दुकानों को ४८ घंटे के लिए बंद कर दिया गया था।

मतदान के बाद बुधवार को दुकानों की सील खोली गई। सील खुलते ही लोगों की भीड़ लग गई। सबसे अधिक भीड़ की स्थिति निहारिका स्थित विदेशी शराब दुकान में लगी। दुकान के बाहर हंगामे की स्थिति बनती देख पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों को लाइन लगवाया गया। सड़क से गुजरने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर रात को १० बजे दुकान के बंद होते समय भी थोड़ी हंगामे की स्थिति रही।

Read More : आखिर यूनिवर्सिटी ने ऐसा क्या आदेश जारी किया जिससे छात्रों में मच गया है हड़कंप, पढि़ए पूरी खबर...