
निहारिका स्थित मदिरा दुकान में मदिरा प्रेमियों का ऐसा उमड़ा हुजूम
कोरबा. ४८ घंटे बाद बुधवार को शराब दुकान क्या खुली। मदिरा प्रेमियों का हुजूम उमड़ पड़ा। स्थिति यह हो गई कि सड़क पर जाम लग गया। पुलिस बुलानी पड़ी। बकायदा खरीदने वालों की कतार लगवाई गई। सड़क से गुजरने वाले हर शख्स की नजर इन कतारों पर थी।
मतदान के एक दिन पहले रविवार की रात को ही जिले मतदान के एक दिन पहले रविवार की रात को ही जिले के सभी देशी व विदेशी शराब दुकानों को ४८ घंटे के लिए बंद कर दिया गया था।के सभी देशी व विदेशी शराब दुकानों को ४८ घंटे के लिए बंद कर दिया गया था।
मतदान के बाद बुधवार को दुकानों की सील खोली गई। सील खुलते ही लोगों की भीड़ लग गई। सबसे अधिक भीड़ की स्थिति निहारिका स्थित विदेशी शराब दुकान में लगी। दुकान के बाहर हंगामे की स्थिति बनती देख पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों को लाइन लगवाया गया। सड़क से गुजरने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर रात को १० बजे दुकान के बंद होते समय भी थोड़ी हंगामे की स्थिति रही।
Published on:
22 Nov 2018 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
