
आखिर यूनिवर्सिटी ने ऐसा क्या आदेश जारी किया जिससे छात्रों में मच गया है हड़कंप, पढि़ए पूरी खबर...
कोरबा. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय प्रबंधन से जारी किए गए एक आदेश से छात्रों में हड़कंप मच गया है। जिसमें कहा गया है कि जो छात्र विश्वविद्यालय की आंतरिक परीक्षाओं में शामिल नहीं हुए हैं उन्हें इस सत्र मुख्य परीक्षाओं में शामिल नहीं किया जाएगा। कॉलेजों में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं को क्लास बंद करने से रोकने सत्र के दौरान 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य की गई थी। अब इससे एक कदम और आगे बढ़ते हुुए विश्वविद्यालय ने आंतरिक परीक्षाओं में शामिल नहीं होने वालों को परीक्षा से वंचित करने का आदेश जारी किया है।
सत्र 2018-19 में जारी उच्च शिक्षा विभाग के अकादमिक कैलेंडर से न केवल छात्रों बल्कि कॉलेज प्रबंधन की भी मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। सत्र में छात्रों की उपस्थिति की गणना दो बार अक्टूबर व फरवरी में की गई है। प्रथम चरण में उपस्थिति कम होने पर ही स्टूडेंट को अलर्ट करते हुए उनके अभिभावकों के मोबाइल पर मैसेज भेजा गया।
कैलेंडर के अनुसार ये है टेस्ट की तारीख
अकादमिक कैलेंडर के अनुसार प्रथम यूनिट परीक्षा एक अगस्त से निर्धारित है। दूसरा यूनिट 31 अगस्त से लिया गया है। प्रथम सत्र परीक्षा 27, 28 व 29 सितंबर को होगी। तृतीय यूनिट टेस्ट 3 नवंबर को होगा। द्वितीय सत्र की परीक्षा 27, 28 व 29 नवंबर तो चतुर्थ यूनिट 19 दिसंबर से होगा। प्री फाइनल परीक्षा 22, 23, व 24 जनवरी को आयोजित होगी। हालांकि इन आंतरिक परीक्षाओं की तिथि में कॉलेज प्रबंधन ने अपने अनुसार फेरबदल किया है। सूचना यह है कि कई छात्र आंतरिक परीक्षाओं में शामिल नहीं हुए हैं।
पांच अवसर में शामिल होना अनिवार्य
आंतरिक मूल्यांकन के लिए 7 अवसर दिए जाने का नियम है। इसमें से कम से कम 5 में शामिल होना ही होगा। अनुपस्थिति कम होने पर अक्टूबर के बाद से छात्रों के अभिभावकों को मैसेज भेजा जाएगा। छात्रों को मुख्य परीक्षा से वंचित करने का भी नियम है।
-आंतरिक परीक्षा में शामिल नहीं होने वालों को मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं होने संबंधी आदेश जारी हुआ है। विश्वविद्यालय से जैसा भी निर्देश मिलेगा उसी के अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी। डॉ. आरके सक्सेना, प्राचार्य पीजी कॉलेज
Published on:
22 Nov 2018 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
