28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Ajab Gajab : पेड़ काटकर लकड़ी के खंभों पर बिछा दिया 11 केवी के हाई वॉल्टेज तारों को

पेड़ काट कर उसे सुखाकर बिजली खंभा बना दिया। डंगालों में तार बांध दिया

less than 1 minute read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

May 07, 2018

पेड़ काट कर उसे सुखाकर बिजली खंभा बना दिया। डंगालों में तार बांध दिया

पेड़ काट कर उसे सुखाकर बिजली खंभा बना दिया। डंगालों में तार बांध दिया

करतला. पेड़ काट कर उसे सुखाकर बिजली खंभा बना दिया। डंगालों में तार बांध दिया। जब पेड़ नहीं मिले तो बल्लियों की मदद लेकर बिजली के तार बांध कर गांव में बिजली पहुंचा दी। ऐसा करके अफसरों ने लक्ष्य तो हासिल कर लिया लेकिन ग्रामीणों की जान जोखिम में डाल दी।

जिले के वनांचल क्षेत्र लबेद से डूमरडीह पहुंच मार्ग व लबेद से गिरारी मार्ग में 11 केवी लाइन पर बिजली के खंभे के स्थान पर लकड़ी के खम्भे लगाये गए हैं जो पूरी तरह से बारिश की पानी लगने के कारण सड़ रहें हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं। इससे बड़ी दुर्घटना घट सकती है।


लबेद के आसपास ग्रामीणों एवं राहगीरों का कहना है कि विद्युत विभाग के द्वारा लगाये गए लकड़ी के खंभों के कारण कोई बड़ा हादसा हो सकता है।


बिजली विभाग से कई बार लकड़ी के लगे खंभे को हटाने का अनुरोध किया जा चुका है। इसके बाद भी बिजली विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। चुके हैं, लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।