
पेड़ काट कर उसे सुखाकर बिजली खंभा बना दिया। डंगालों में तार बांध दिया
करतला. पेड़ काट कर उसे सुखाकर बिजली खंभा बना दिया। डंगालों में तार बांध दिया। जब पेड़ नहीं मिले तो बल्लियों की मदद लेकर बिजली के तार बांध कर गांव में बिजली पहुंचा दी। ऐसा करके अफसरों ने लक्ष्य तो हासिल कर लिया लेकिन ग्रामीणों की जान जोखिम में डाल दी।
जिले के वनांचल क्षेत्र लबेद से डूमरडीह पहुंच मार्ग व लबेद से गिरारी मार्ग में 11 केवी लाइन पर बिजली के खंभे के स्थान पर लकड़ी के खम्भे लगाये गए हैं जो पूरी तरह से बारिश की पानी लगने के कारण सड़ रहें हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं। इससे बड़ी दुर्घटना घट सकती है।
लबेद के आसपास ग्रामीणों एवं राहगीरों का कहना है कि विद्युत विभाग के द्वारा लगाये गए लकड़ी के खंभों के कारण कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
बिजली विभाग से कई बार लकड़ी के लगे खंभे को हटाने का अनुरोध किया जा चुका है। इसके बाद भी बिजली विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। चुके हैं, लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
Published on:
07 May 2018 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
