
लोगों से अपील कर कहा है कि संदिग्ध जहां भी दिखे पुलिस को सूचना दें
कोरबा . हरदीबाजार सहकारी बैंक डकैती के एक संदिग्ध आरोपी का पुलिस ने स्केच जारी किया है। लोगों से अपील कर कहा है कि संदिग्ध जहां भी दिखे पुलिस को सूचना दें। सूचना दाता का नाम गोपनीय रखा जाएगा। स्क्रेच पुलिस मुख्यालय ने तैयारी किया है।
पुलिस के अनुसार सहकारी बैंक डकैती में दो तीन आरोपी शामिल हो सकते हैं। इसमें एक संदिग्ध व्यक्ति का स्केच तैयार किया गया है। जिस संदिग्ध व्यक्ति का स्केच तैयार किया गया है, उसे घटना से पहले बैंक की रेकी करते हुए एक व्यक्ति ने देखा था। हुलिया के आधार पर पुलिस मुख्यालय रायपुर में स्केच तैयार किया गया है। पुलिस ने लोगों से अपील कर कहा है कि संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम या संबंधित थाने को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध के संबंध में पुलिस को कुछ जानकारी मिली है। संदिग्धों की तलाश जल्द शुरू होगी। धरपकड़ के लिए अलग अगल टीम बनाई गई है।
10 अप्रैल की रात डकैतों ने हरदीबाजार स्थित सहकारी बैंक को निशाना बनाया था। गैस कटर मशीन की मदद से बैंक के लॉकर को काट दिया था। लॉकर से 18 लाख 77 हजार रुपए की डकैती कर फरार हो गए थे। गैस कटर की आग से कुछ रुपए भी जल गए थे। इसे डकैतों ने छोड़ दिया था। पुलिस अलग अलग टीम बनाकर बैंक डकैती की जांच कर रही है। साइबर सेल की मदद से आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
घटना को लेकर पुलिस ने स्थानीय स्तर पर काफी पूछताछ की है। इसमें कुछ संदिग्धों की पहचान हुई है। जांच के लिए पुलिस ने छट टीमों का गठन किया है। घटना के एक माह बाद पुलिस एक संदिग्ध का स्क्रेच बना लिया है। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी की पहचान हो जाएगी। इसके लिए स्थानीय पुलिस अन्य जिलों की पुलिस के सम्पर्क में है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
स्केच हुलिया के आधार पर तैयार किया गया
बैंक डकैती के एक संदिग्ध आरोपी की स्केच पुलिस ने जारी किया है। स्केच हुलिया के आधार पर तैयार किया गया है। संबंधित व्यक्ति दिखे तो इसकी सूचना पुलिस को दें। उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
-कीर्तन राठौर, एएसपी, कोरबा
Published on:
06 May 2018 07:09 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
