
बैंक खातों पर साइबर अटैक, जालसाजों ने अब तक उड़ा लिए लाखों रूपए, डीएसपी ने ये कहा...
कोरबा. थानोंं में ऑनलाइन ठगी के हर महीने एक से दो केस दर्ज हो रहे हैं। अब तक पुलिस इन ठगों तक नहीं पहुंच सकी है। कहीं एटीएम बूथ के भीतर सहयोग करने, फ्लाइट टिकट कैंसल करने, सामान रिटर्न करने समेत एटीएम क्लोनिंग कर ठगी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है।
केस 04
बांकीमोंगरा थाना चौकी क्षेत्र में शांतिनगर में रहने वाली सालिमा सोना ४७ वर्ष ने अपने बेटे के लिए टी शर्ट ऑनलाइन मंगाई थी। शर्ट की कीमत छह सौ रुपए थी। डिलवरी होने के बाद महिला को शर्ट पसंद नहीं आने पर उसने शर्ट को रिटर्न कर दिया। उसे बताया गया कि चार से १० दिन के भीतर उसके खाते मेेंं राशि वापस आ जाएगी। रकम नहीं आने पर दिनांक 25 अक्टूबर को महिला ने इंटरनेट में सर्च कर फैक्ट्री क्लब के मोबाइल नंबर 9330843605 पर सम्पर्क किया। किसी राजेश कुमार ने कहा कि पैसे जल्द मिल जाएंगे, ओटीपी बताना होगा। महिला ने जैसे ही ओटीपी बताया उसके खाते से अलग-अलग किस्तों मेें कुल ९९ हजार ९९७ रूपए कट गए। महिला ने बांकीमोंगरा थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
ऐसे लीक होती है जानकारी
- बैंक खातों का पिन कोड लम्बे समय तक रखने से।
- एप्लीकेशन का पासवर्ड याद रखने के लिए विकल्प में हां का चयन करना।
- ऐप डाउनलोड करते समय नियम-शर्तों में मोबाइल नंबर,गैलरी व अन्य जानकारी साझा करने की अनुमति मांगने पर इसकी स्वीकृति दे दी जाती है।
- एटीएम मशीनों का उपयोग करते समय सावधानी बरतनी जरुरी।
-जितने भी मामले अब तक सामने आए हैं उनमें जांच चल रही है। लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है। अपना एटीएम, पासवर्ड या फिर ओटीपी नंबर किसी को भी शेयर न करें। इस तरह के फोन आने पर शिकायत जरूर करें। रामगोपाल करियारे, डीएसपी कोरबा
Published on:
03 Nov 2019 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
