
जैसे ही स्टूडेंटस ने रिजल्ट देखा वैसे ही इंतजार जश्र में बदल गया।
कोरबा . सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में डीएवी गेवरा की सीजल अग्रवाल ने 97.4 फीसदी अंक के साथ टॉप किया। सीजल के पिता की छोटी सी राशन की दुकान है। रोज 10 से 12 घंटे पढ़ाई कर सीजल ने यह मुकाल हासिल किया। सीजल की इस सफलता से पूरे परिवार में हर्ष की लहर है।
दीपका ऊर्जानगर के शापिंग सेंटर के एक छोटे सी दुकान का संचालन करने वाले राजेन्द्र अग्रवाल के दो बच्चे हैं। जिसमें एक बड़ा बेटा व बेटी सीजल हैं। शुरू से होनहार रही सीजल के 12वीं बोर्ड की परीक्षा बेहतर गई थी। पूरे परिवार को उम्मीद थी कि सेजल के अच्छे माक्र्स आएंगे।
शनिवार की दोपहर एक बजे जब परिणाम की घोषणा हुई। तब पूरा परिवार खुशी से झूम उठा। कामर्स संकाय की सीजल अग्रवाल को कुल 97.4 फीसदी अंक प्राप्त हुए। उसे अंग्रेजी में 95, इकोनॉमिक्स में 99, फिजिकल एजुकेशन में पूरे 100, बिजनेस स्टडी में 97 व एकाउंटस में 96 अंक प्राप्त हुए।
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट: खुशियां 12वें आसमान पर
सीबीएसई बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट शनिवार को घोषित कर दिया गया। सुबह से स्टूडेंटस को अपने रिजल्ट का इंतजार रहा। जैसे ही स्टूडेंटस ने रिजल्ट देखा वैसे ही इंतजार जश्र में बदल गया। कामर्स गु्रप में डीएव्ही गेवरा की सेजल अग्रवाल ने 97.4 फीसदी अंकों के साथ अव्वल रही। तो वहीं साइंस ग्रुप में केवी क्रमांक 04 की श्रद्धा तिवारी टॉपर रही। श्रद्धा 95.2 फीसदी अंकों के साथ जिले में पहले नंबर पर रही।
इस तरह दोनों ही संकाय में छात्राओं ने ही बाजी मारी। 12वीं बोर्ड की रिजल्ट में हर सीबीएसई स्कूल का रिजल्ट शानदार रहा। खासकर डीपीएस व डीएवी के बीच खासी टक्कर रही। सेेंट जेवियर पब्लिक स्कूल, डीडीएम, न्यू एरा सहित अन्य स्कूलों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा।
सीबीएसई बोर्ड के 12वीं रिजल्ट में पिछली बार की तुलना में इस बार परिणाम फीसदी अधिक रहा। पिछले बार साइंस ग्रुप में अधिकतम 95.4 फीसदी अंक गया था। वहीं कामर्स में अधिकतम 96 फीसदी अंक पहुंचा था। इस बार कामर्स में यह 97.4 अंकि तक पहुंचा। और वहीं साइंस ग्रुप में 95.2 रहा।
हालांकि तीन साल पहले एनटीपीसी के 97.8 के इतिहास को इस बार भी जिले के किसी भी सीबीएसई स्कूल के बच्चे ने तोड़ नहीं पाया। इधर जिले के सभी 10 स्कूलों का परिणाम अच्छा रहा। पिछले बार दोनों ही स्ट्रीम में ही छात्रों का दबदबा था। वहीं इस बार छात्राओं ने अपना परचम लहराया।
Published on:
27 May 2018 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
