28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हत्या या आत्महत्या ! फांसी के फंदे से लटकी मिली डीबीएल कर्मचारी की लाश, फैली सनसनी

Korba Crime News: उरगा से हाटी के बीच सड़क बनाने वाली कंपनी डीबीएल के कर्मचारी की फांसी के फंदे से लटकी लाश मिली है।

less than 1 minute read
Google source verification
DBL employee's dead body found hanging Korba News

हत्या या आत्महत्या ! फांसी के फंदे से लटकी मिली डीबीएल कर्मचारी की लाश, फैली सनसनी

कोरबा। CG Crime News: उरगा से हाटी के बीच सड़क बनाने वाली कंपनी डीबीएल के कर्मचारी की फांसी के फंदे से लटकी लाश मिली है। मृतक के छोटे भाई ने हत्या की आशंका व्यक्त की है।

पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। उरगा- हाटी के बीच दिलीप बिल्डिकॉन कंपनी सड़क बना रही है। कंपनी के एचआर (मानव संसाधन) विभाग में दीपका मिश्रा काम करते थे। कंपनी के नोनबिर्रा स्थित कैंप में रहते थे। रविवार सुबह कंपनी के कैंप में दीपक की लाश फांसी के फंद से लटकी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

यह भी पढ़े: जगन्नाथ मंदिर में चोरी, दानपेटी लेकर हुए फरार, एक सप्ताह में तीसरी बड़ी घटना

इस बीच घटना की जानकारी होने पर मृतक का छोटा भाई कोरबा पहुंचा। उसने दीपक की मौत को खुदकुशी मानने से इनकार किया है। हत्या की आशंका जताई है। इसमें किसी व्यक्ति के शामिल होने की बात कही है। घटना के समय दीपक की लाश फंदे से लटकी हुई थी। लेकिन उसके दोनों पैर घूटने के बल बिस्तर पर पड़े हुए थे। दीपक मध्यप्रदेश के रीवा जिले का रहने वाला था। परिवार में दो बच्चे और पत्नी है। इधर, पुलिस का कहना है कि मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़े: महासमुंद में हादसा ! तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार युवकों को कुचला, 2 की दर्दनाक मौत