
परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाए गंभीर आरोप
Child Death After Delivery: कोरबा। जिले के शहरी क्षेत्रों में संचालित स्वास्थ्य केंद्रों में प्रसव के बाद एक नवजात शिशु की मौत हो गई हैं। परिजनों ने कर्मचारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। वहीं दूसरी ओर बेबस पिता अपने बच्चे को गोद में लेकर (Crime News) बिलख- बिलख रो रहा था। मामले में परिजनों ने विभागीय अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है।
Korba Crime News: जानकारी के मुताबिक कोहड़िया इलाके में रहने वाला प्रकाश कुमार अपनी पत्नी को प्रसव के लिए ढ़ोढ़ीपारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले कर आया था। जहां सामान्य प्रसव के दौरान पत्नी की हालत बिगड़ने लगी। अंत में आपरेशन के जरिए (Death of a new born child after delivery) बच्चे को बाहर निकाला गया। जैसे ही बच्चा बाहर आया उसी भी हालत बिगड़ती चली गई। परिजनों ने चिकित्सक को बुलाने मिन्नते करते रहे लेकिन वहां कोई नहीं पहुंचा।
स्वास्थ्य कर्मचारी भी पीछे हट गए और जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी। प्रकाश आटो में अपने नवजात बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा लेकिन (CG Breaking News) आक्सीजन मास्क नहीं लगाए जाने के कारण नवजात बच्चे की मृत्यु हो गई।
Updated on:
28 Aug 2023 05:46 pm
Published on:
28 Aug 2023 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
