
16 जून को खुलती स्कूल तो प्रवेशोत्सव में विद्यार्थियों को नहीं मिलती विभिन्न पुस्तकें
जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है। तापमान 40 डिग्री से उपर है। मौसम विभाग ने लू चलने को लेकर अलर्ट किया है। बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर शासन ने नए सत्र की कक्षा इस बार 16 की बजाए 26 जून से लेने का निर्णय लिया है। इससे बच्चे और अभिभावकों के साथ ही जिला शिक्षा विभाग के अफसरों ने भी राहत महसूस किया है।
जिला शिक्षा विभाग की ओर से 16 जून से कक्षाएं खुलने को लेकर पूरी तैयारी नहीं थी। कक्षा पहली से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों को पुस्तकों का वितरण किया जाना है, लेकिन अधिकांश स्कूलों तक पुस्तकें और साइकिल नहीं पहुंची हैं। पुस्तकें और साइकिलें संकुल केंद्रों में रखी हुई है।
कई साइकिल अभी तैयार भी नहीं हुए हैं। जिले में 118 संकुल केंद्र हैं। अंधरीकछार संकुल केंद्र में अब भी अधिकांश स्कूलों की पुस्तकें रखी हुई है। हालांकि पुस्तकों के वितरण की प्रक्रिया जारी है। विभाग का दावा है कि कक्षाएं प्रारंभ होने से पहले पुस्तकें स्कूल तक पहुंचा दी जाएगी। प्रवेशोत्सव पर विद्यार्थियों को पुस्तकों का वितरण किया जाएगा। वितरण प्रक्रिया काफी धीमी गति से चलाई जा रही है।
छात्राओं को साइकिल वितरण की भी तैयारी
इधर इस बार छात्राओं को भी कक्षा प्रारंभ होने के पहले दिन छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत साइकिल वितरण का लक्ष्य दिया गया है। संकुल केंद्र अंधरीकछार में लगभग नौ सौ साइकिल तैयार किए जा रहे हैं। यह साइकिल स्कूलों में पहुंचाया जाएगा। इसके साथ ही छात्राओं को उपलब्ध कराया जाएगा। बताया जा रहा है कि अधिकांश साइकिल तैयार हो गए हैं। कुछ साइकिलों की एसेंबल करने की प्रक्रिया जारी है। पिछले साल साइकिल वितरण में देरी की गई थी। इस दौरान छात्राओं को काफी असुविधा हुई थी। सबसे अधिक परेशानी ग्रामीण व वंनाचल क्षेत्र के छात्राओं को हुई थी, जो दूर-दराज से पैदल या फिर किसी अन्य साधन से आवाजाही करते हैं।
Published on:
18 Jun 2023 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
