14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्रेकअप पार्टी में नशे में धुत युवकों ने जमकर किया हंगामा, कर्मचारी ने किया मना तो मारा चाकू, फिर जो हुआ पढि़ए खबर…

बवाल बढ़ा तो होटल के संचालक ने कुछ युवकों को बाहर भगा दिया। यह बात एक शराबी युवक को नागवार गुजरी।

2 min read
Google source verification
ब्रेकअप पार्टी में नशे में धुत युवकों ने जमकर किया हंगामा, कर्मचारी ने किया मना तो मारा चाकू, फिर जो हुआ पढि़ए खबर...

कोरबा . अब तक तो आपने होटलों में बर्थपार्टी या मैरेज पार्टी का नाम सुना होगा, लेकिन अब शहर में महानगरों की तर्ज पर ब्रेकअप पार्टी भी होने लगी है। ऐसी ही एक पार्टी में शराब के नशे में धुत युवकों ने जमकर हंगामा किया। होटल के कर्मचारी को चाकू लेकर मारने के लिए दौड़ा, लेकिन चाकू एक दूसरे युवक के जांघ में लग गई। होटल में अफरा -तफरी मच गई।

शनिवार एक युवक ने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक होटल में ब्रेकअप पार्टी का आयोजन किया था। इसमें शामिल होने के लिए कुछ लड़के और लड़कियां पहुंचे थे। डीजे की धुन पर डांस को लेकर युवक आपस के भिड़ गए। एक-दूसरे के साथ मारपीट और गाली गलौच करने लगे। बवाल बढ़ा तो होटल के संचालक ने कुछ युवकों को बाहर भगा दिया। यह बात एक शराबी युवक को नागवार गुजरी। वह करीब एक घंटे बाद दोबारा होटल पहुंंचा और चाकू लेकर हंगामा करने लगा। उसने होटल के कर्मचारी को चाकू मारने की कोशिश की।

Read More : अब दवाइयों की कमी से मरीजों को नहीं होना पड़ेगा परेशान, एसईसीएल प्रबंधन ने दिलाया भरोसा

शराब के नशे में धुत युवक को दूसरे युवकों ने पकडऩे का प्रयास किया। चाकू एक युवक के जांघ में लग गई। होटल में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना सीएसईबी पुलिस चौकी को दी गई। पुलिस ने होटल में पहुंचकर चाकू मारने वाले युवक को पकड़ लिया। उसे लेकर सीएसईबी चौकी पहुंची। देर रात तक चौकी के बाहर लोगों की भीड़ लगी रही।

हालांकि घायल युवक ने थाने में मामले की रिपोर्ट नहीं लिखाई है। बवाल बढ़ा तो युवकों ने साथी युवती को बाहर भगा दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। चौकी प्रभारी परमेश्वर राठौर ने बताया कि एक युवक के जांघ में हल्की चाकू लगी है। हलांकि उसने चौकी में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।