30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुम्हारों को उम्मीद, दीपावली पर्व पर इस बार भी दमकेगा दीया बाजार, इसलिए बना रहे तरह-तरह के मिट्टी के दीपक

Deepawali festival: दीपावली पर्व को लेकर लोगों में उत्साह नजर आने लगा है। जहां लोग घरों की साफ-सफाई में जुट गए हैं। वहीं कुम्हारों द्वारा जोर-शोर से मिट्टी के दीए बनाए जा रहे हैं। कुम्हारों द्वारा मिट्टी के तरह-तरह दीए तैयार किए जा रहे हैं। इनका मानना है कि घर में मिट्टी के दीपक प्रज्जवलित करने से घर में खुशियां आती है।

less than 1 minute read
Google source verification
कुम्हारों को उम्मीद, दीपावली पर्व पर इस बार भी दमकेगा दीया बाजार, इसलिए बना रहे तरह-तरह के मिट्टी के दीपक

कुम्हारों को उम्मीद, दीपावली पर्व पर इस बार भी दमकेगा दीया बाजार, इसलिए बना रहे तरह-तरह के मिट्टी के दीपक

कोरबा. दीपावली (Deepawali festival) के मौके पर दीयों का अलग ही महत्व है। ऐसी मान्यता है कि मिट्टी का दीपक जलाने से शौर्य और पराक्रम में वृद्धि होती है और परिवार में सुख-समृद्धि आती है, लेकिन महंगाई के चलते अब दीयों का चलन कम हो गया है। तेल की महंगाई ने लोगों का रुझान मोमबत्ती और बिजली की झालरों की ओर कर दिया है। इसके बाद भी शहर के कुम्हारों के चेहरे खिले हुए हैं। उनको पूरी उम्मीद है कि दीया बाजार इस बार भी दमकेगा।

सीतामणी क्षेत्र के कुम्हार दीये बनाने में जोर-शोर से जुट गए हैं। तैयार हो रहे दीयों को एक जगह संग्रहित किया जा रहा है। कुम्हारों के अनुमान के मुताबिक पिछले बार शहर में तीन से चार लाख दीयों की बिक्री हुई थी। इस वर्ष इससे ज्यादा बिक्री की उम्मीद है।
Read More: प्रदेश का अगला मेडिकल कॉलेज कोरबा में, सीएम ने की कई और भी बड़ी घोषणाएं, पढि़ए पूरी खबर...

अलग-अलग तरह के दीये किए जा रहे तैयार
इस बार कुंभकारों ने कई तरह के दीये तैयार किए हैं, जिनमें गुलाब फूल दीया, तीन पत्ती दीया, कमल दीया, स्वास्तिक दीये, स्टार दीया, ऊं आकार के दीये, गणेश-लक्ष्मी दीप शामिल हैं। पिछली बार की तुलना में दीयों की कीमत में 20 फीसदी तक इजाफा हुआ है। बारिश थमते ही कुम्हारों ने दीये तैयार करने में जोर-शोर से जुट गए हैं। ११ दिन बाद दीपोत्सव शुरू हो जाएगा।

Read More: Chhattisgarh News

Story Loader