
CG News: मेडिकल कॉलेज अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुधारने में लगे प्रबंधन मुश्किलें कम नहीं हो रही है। ऐसी घटनाएं सामने आ रही है, जो प्रबंधन की ओर से व्यवस्था के सुधार कार्य को लेकर शुरू की गई उमीदों पर पानी फेर रही है।
नया मामला मरीजों के इलाज में लापरवाही का सामने आया है। शुक्रवार को अस्पताल में किसी डॉक्टर या स्टॉफ का बर्थ-डे था। मरीज इलाज कराने के लिए ओपीडी के पर्ची कटवाकर डॉक्टरों के कक्ष के बाहर बैठै हुए थे। लेकिन कक्ष से डॉक्टर नदारद थे। उनकी अनुपस्थिति में मेडिकल कॉलेज के छात्र मरीजों का इलाज कर रहे थे। काफी देर तक मरीज डॉक्टरों के कक्ष के बाहर बैठै रहे।
लेकिन जब डॉक्टर नहीं पहुंचे तो मरीजों ने नाराजगी जताई। मामले की जानकारी अस्पताल प्रबंधन को दी। लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने यह कहकर पल्ला छाड़ने का कोशिश किया की, इसकी जानकारी नहीं है। जबकि घटना का वीडियो सामने आ गया। इस घटना ने अस्पताल में मरीजों के साथ की जा रही लापरवाही की पोल खोल दी है।
Updated on:
01 Mar 2025 02:46 pm
Published on:
01 Mar 2025 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
