
पोड़ी उपरोड़ा में कुत्ते का आतंक
पोंडी उपरोड़ा। Chhattisgarh News: पोड़ी उपरोड़ा बस स्टैंड व आसपास के क्षेत्रों में एक आवारा कुत्ते के आतंक से लोग परेशान हैं। बुधवार को आवारा कुत्ते ने 6 वर्षीय बच्ची सहित 7 लोगों पर हमला कर काट लिया।
पीड़ित गोपाल डे ने बताया कि वह बस स्टैंड से अपने घर की ओर जा रहा था। इस दौरान अचानक एक कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। उसने बचने का प्रयास किया लेकिन कुत्ते ने उसके पैर में काट लिया। कुत्ते के काटने से गोपाल के पैर से खून निकलने लगा। देर न करते हुए तत्काल अस्पताल पहुंचकर उसने एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाया। वहीं उक्त कुत्ते द्वारा 6 अन्य बच्चों को काटने का मामला भी सामने आया। मरीजों मे 6 साल की बच्ची व वयस्क शामिल हैं। इनका इलाज किया गया।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों समूह में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के मुख्य मार्गों, गली-मोहल्लों में नजर आ रहे हैं। ये कुत्ते आपस में लड़ते हुए देखे जाते हैं। इस दौरान वहां से गुजरने वाले लोगों पर इनके द्वारा हमला कर घायल कर दिया जाता है। रात 10 बजे के बाद मुख्य मार्ग पर कुत्ते समूह बनाकर बैठे व इधर-उधर घूमते रहते हैं। मार्ग पर आवागमन करने वाले दोपहिया वाहन चालकों के पीछे दौड़ते हैं। इससे चालक हड़बड़ाहट गिरकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।
Published on:
13 Oct 2023 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
