28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशे में धुत्त दो महिलाओं ने रची थी अपहरण और रेप की झूठी कहानी, पांच लोग हुए थे गिरफ्तार

पुलिस ने जब गंभीरता से मामले की जांच की तो पता चला की घटना के समय पीड़िता नशे में धुत्त थी। उसके और उसकी दोस्त के साथ आरोपियों ने छेड़खानी जरूर की थी लेकिन उन्होंने उनका अपहरण नहीं किया था।

less than 1 minute read
Google source verification
drunk_women_korba.jpg

कोरबा. बीते गुरूवार को कुसमुंडा की रहने वाली महिला ने मानिकपुर थाने में दो लड़कों द्वारा उसका और उसकी दोस्त का अपहरण कर दुष्कर्म के प्रयास करने की बात बताई। उसने बताया की वह किसी तरह से वहां से भाग निकली है।

पहले आरोप लगाकर खुद भिजवाया जेल, अब छुड़ाने के लिए लगा रही है थाने के चक्कर

पुलिस ने जब गंभीरता से मामले की जांच की तो पता चला की घटना के समय पीड़िता नशे में धुत्त थी। उसके और उसकी दोस्त के साथ आरोपियों ने छेड़खानी जरूर की थी लेकिन उन्होंने उनका अपहरण नहीं किया था। आरोपियों ने भी छेड़खानी की बात कबुली है।

मेरा बेटा किन्नर नहीं है बस उसे लड़कियों की जगह लड़के अच्छे लगते हैं, उसके लिए ले आउंगी दूल्हा

आपको बता दें की कोरबा सीएसपी राहुलदेव शर्मा ने कहा कि प्रकरण की विवेचना में पाया गया कि प्राथी महिला ने जिस समय चौकी में रिपोर्ट लिखाई थी उस समय वह वह नशे में थी। दूसरी अपहृत महिला को जब पकड़ा गया तब वह भी नशे में थी। ऐसे में अब गिरफ्तार हुए आरोपियों पर अब अपहरण के बजाय छेड़खानी का मामला दर्ज किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:राज्य के 57 फीसदी लोगों ने माना कि सरकारी काम के लिए दी है घूस