
CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सीएसईबी चौक पर युवक और युवती ने हंमागा किया और स्कार्पियों चालक से मारपीट करते हुए कार में तोड़फाड़ की घटना को अंजाम दिया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। वहीं कार चालक ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।
बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मॉल से युवक-यवुती बाहर आए और कार में सवार होकर सीएसईबी चौकी स्थित बस स्टॉप पर रूक। कार से सभी बाहर निकले। इसके बाद युवक और युवती ने चिल्लाते हुए हंगामा किया। इस बीच युवक और युवती का विवाद एक स्कार्पियों सवार युवक से हो गया। घटना रविवार रात की बताई जा रही है।
इस हाई वोल्टेज ड्रामा को आसपास के लोग चुपचाप बना लिया। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गई। इसमें युवक-युवती बीच सड़क पर गाली-गलौज करते हुए चिल्लाते और झगड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने बताया कि स्कॉर्पियाें सवार सूरज यादव के रिपोर्ट पर मारपीट और कार में तोड़फोड़ का केस दर्ज किया गया है।
Updated on:
03 Jun 2025 04:34 pm
Published on:
03 Jun 2025 04:33 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
