Durga Puja 2023 : पूजा पंडालों में लगाने होंगे कैमरे, प्रत्याशी नहीं कर सकेंगे प्रचार
कोरबाPublished: Oct 14, 2023 02:59:43 pm
Durga Puja 2023 : आयोजन समिति के सदस्यों को पण्डाल के निर्माण में विशेष ध्यान रखने एवं सार्वजनिक स्थल रोड को घेरकर नहीं बनाने के लिए कहा गया


Durga Puja 2023 : पूजा पंडालों में लगाने होंगे कैमरे, प्रत्याशी नहीं कर सकेंगे प्रचार
कोरबा। Durga Puja 2023 : आयोजन समिति के सदस्यों को पण्डाल के निर्माण में विशेष ध्यान रखने एवं सार्वजनिक स्थल रोड को घेरकर नहीं बनाने के लिए कहा गया। डीजे एवं अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग धीमें स्वर में प्रात: 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक करने की बात कही गई। साथ ही रात्रि 10 के बजे के पश्चात् ध्वनि विस्तार यंत्र का उपयोग करते पाये जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही किया जायेगा। इसी प्रकार सार्वजनिक स्थल में तेज आवाज में धुमाल जैसे ध्वनि विस्तार यंत्र का उपयोग करते पाये जाने पर जब्ती एवं राजसात करने की कार्यवाही की जाएगी।