15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023: पढ़े-लिखे तो हैं, पर जागरूक नहीं, कोरबा विधानसभा में वोटिंग फीसदी हर बार कम

CG Election 2023: शहरी क्षेत्र के लोग सबसे अधिक पढ़े-लिखें हैं, लेकिन वोटिंग के मामले में ग्रामीण वोटर ज्यादा जागरूक है।

2 min read
Google source verification
Election 2023: Voting percentage in Korba Assembly is less every time

कोरबा विधानसभा में वोटिंग फीसदी हर बार कम

कोरबा। Chhattisgarh Election 2023: शहरी क्षेत्र के लोग सबसे अधिक पढ़े-लिखें हैं, लेकिन वोटिंग के मामले में ग्रामीण वोटर ज्यादा जागरूक है। कोरबा विधानसभा के 162 बूथ में पिछली बार वोटिंग फीसदी कम थी। चारों विधानसभा में कुल सवा लाख से अधिक वोटर वोट देने ही नहीं आए थे। कम वोटिंग वाले बूथ कटघोरा में 76, पाली तानाखार मेें 57, रामपुर में 30 केन्द्र चिंहित किए गए हैं।

जिले में विगत विधानसभा निर्वाचन 2018 में राज्य में निर्धारित लक्ष्य 76.88 प्रतिशत से कम वाले मतदान केंद्र के मतदाताओं में मतदान के प्रति विशेष जागरूकता लाए जाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इन 325 केन्द्र में विधानसभा रामपुर के अंतर्गत 30 मतदान केंद्र, विधानसभा कोरबा के अंतर्गत 162, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 22 कटघोरा अंतर्गत 76 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 23 पाली-तानाखार अंतर्गत 57 मतदान केंद्र शामिल हैं। कलेक्टर ने इन मतदान केंद्रों के मतदाताओं में जागरूकता हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित कर मतदान केंद्र आबंटित की है। इनके द्वारा आबंटित मतदान केंद्रों का सघन निरीक्षण कर मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता हेतु अभियान चलाकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

यह भी पढ़े: छोटे कटेकोनी समिति में किसानों के नाम से फर्जी खाद वितरण का आरोप

वोटिंग फीसदी कम होने से चुनाव में काफी असर पड़ता है। हार-जीत का आंकड़ा काफी हद तक बदल जाता है। क्षेत्र के विकास को लेकर पांच साल बाद मताधिकार का हक मिलता है इसे हर हाल में करना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार नहीं हो पाता। सोशल मीडिया का भी प्रभाव कम है इसके बावजूद वोटिंग अधिक होती है।

कहां कितने मतदान केन्द्र

विधानसभा - कुल केन्द्र - कम वोटिंग वाले केन्द्र

रामपुर - 284 - 30
कोरबा - 243 - 162
कटघोरा - 253 - 76
पाली तानाखार - 300 - 57

बीते तीन चुनावों में कुल वोटिंग फीसदी पर एक नजर

विधानसभा - 2008 - 2013 - 2018

रामपुर - 75.75 - 84.08 - 83.33
कोरबा - 63.72 - 69.98 - 71.96
कटघोरा - 68.68 - 74.63 - 77.96
पाली तानाखार - 71.63 - 80.41 - 82.14

यह भी पढ़े: जेल ठसाठस...30 फीसदी आरोपी अवैध शराब तस्करी के

शहरी क्षेत्र के लोग सबसे कम जागरूक

चारों विधानसभा में कोरबा विधानसभा पूरी तरह से शहरी इलाका है, यहां के वोटर शहरी हैं, रामपुर और पाली तानाखार विधानसभा होने की वजह से यहां के वोटर ग्रामीण तबके के हैं। जबकि कटघोरा में 40 फीसदी शहरी और 60 फीसदी ग्रामीण इलाके के हैं। शहरों की तुलना में मतदान के लिए ग्रामीण क्षेत्र के वोटर ज्यादा जागरूक हैं। पाली तानाखार और रामपुर जैसे विधानसभा के ग्रामीण अंचल के वोटरों का वोटिंग फीसदी अधिक था।

कोरबा शहर के इन केंद्रों में सबसे कम होता है मतदान

मतदान केंद्र जमनीपाली , पाड़ीमार क्रमांक ,एमपीनगर, जेलगांव, आरपी नगर , लालूराम कॉलोनी, रविशंकर शुक्ल नगर, खमहरिया ,दर्री रोड ,चिमनीभट्ठा सीएसईबी ,कोसाबाड़ी,शिवाजी नगर, अगारखार क्रमांक , दर्रीखार ,जेलगांव खरमोरा ,बलगी, नगोईखार ,पोड़ीबहार, दादरखुर्द, पंप हाउस, पथर्रीपारा, अमरैयापारा, रिस्दी क्रमांक, कोहड़िया, रामसागर पारा, भदरापारा, अग्रसेन मार्ग, राजीव नगर, मोतीसागर पारा, रामनगर, बुधवारी, इमलीडुग्गु,चेकपोस्ट मतदान केन्द्र में मतदान का फीसदी कम है।

यह भी पढ़े: अवैध होर्डिंग पर राजनेताओं की तस्वीर, क्या इस पर भी है प्रशासन की निगाह