15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ में पहली बार मार्च में ही टूट गया बिजली खपत का रिकॉर्ड

Electricity Demand: प्रदेश की ऊर्जा जरूरतें तेजी से बढ़ रही हैं। गर्मी अभी शुरू भी नहीं हुई है और प्रदेश में बिजली की खपत का पिछले साल का रेकॉर्ड मार्च में ही टूट गया है। मंगलवार को प्रदेश में बिजली की मांग 5800 मेगावॉट को पार कर गई।

2 min read
Google source verification
electricity_demand.jpg

Korba News: प्रदेश की ऊर्जा जरूरतें तेजी से बढ़ रही हैं। गर्मी अभी शुरू भी नहीं हुई है और प्रदेश में बिजली की खपत का पिछले साल का रेकॉर्ड मार्च में ही टूट गया है। (Electricity Demand) मंगलवार को प्रदेश में बिजली की मांग 5800 मेगावॉट को पार कर गई। (Electricity Bill) राज्य गठन के बाद छत्तीसगढ़ में यह बिजली की अब तक की सबसे बड़ी मांग है। (Electricity) प्रदेश में पिछले साल बिजली की अधिकतम मांग 16 अप्रैल को 5696 मेगावॉट (Megawatt) तक पहुंच गई थी।

यह भी पढ़ें: गरीबों का दो करोड़ का चावल गायब, मचा हड़कंप

इस साल मार्च में ही बिजली की खपत का पिछला रेकॉर्ड टूट गया है। मांग की पूर्ति बनाए रखने के लिए छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन कंपनी की सभी इकाइयां पूरी क्षमता से चलाई जा रही हैं। (Electricity demand inceased) प्रदेश की ऊर्जा जरूरत को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन कंपनी की इकाइयां लगभग ढाई हजार मेगावॉट का सहयोग दे रही हैं। शेष मांग की आपूर्ति सेंट्रल पोल से बिजली लेकर की जा रही है।

-वितरण कंपनी की ओर से बताया गया है कि रबी की फसल बोआई का कार्य होने के बाद अब किसान इसकी सिंचाई कर रहे हैं। इसके लिए मोटर पंप से पानी निकाला जा रहा है। इससे बिजली की मांग बढ़ रही है।

-दूसरी वजह मौसम को भी माना जा रहा है। कई जिलो में पारा 32 के पार चला गया है। ऐसे में कूलर और एयरकंडिश्नर अभी से शुरू हो गए हैं। जिसके कारण बिजली मांग में एकाएक वृद्धि हुई है।

अप्रैल- मई में बिजली की डिमांड और बढ़ेगी। इसे देखते हुए बिजली वितरण कंपनी अभी से तैयारियां कर रही है। एक आकलन के मुताबिक गर्मी में इस बार बिजली की डिमांड 6200 मेगावॉट को भी पार कर जाएगी। मांग की पूर्ति को बनाए रखने के लिए छत्तीसगढ़ बिजली वितरण कंपनी ने राजस्थान और पंजाब सरकार से संपर्क किया है। दोनों राज्यों से बिजली लेकर छत्तीसगढ़ की पूर्ति की जाएगी।

प्रदेश में समय के साथ नए कल-कारखानों की स्थापना और अन्य कारणों से बिजली की खपत तेजी से बढ़ रही है। पिछले साल बिजली की अधिकतम डिमांड 5696 मेगावॉट थी जबकि वर्ष 2017-18 में बिजली की जरूरतें 4318 मेगावॉट से पूरी हो गई थी।

यह भी पढ़ें: रिसेप्शन के दिन पति की प्रेमिका का मिला पत्र, लिखा था कुछ ऐसा की दुल्हन लौट गई मायके

गर्मी में बिजली की मांग 6200 मेगावॉट के पार पहुंचने की उम्मीद है। इसे देखते हुए बिजली वितरण कंपनी तैयारी कर रही है। जरूरत पड़ी तो पंजाब और राजस्थान से बिजली ली जाएगी। अभी बिजली की खपत में वृद्धि का मुख्य कारण रबी फसल के लिए पंप और एसी का इस्तेमाल है। -मनोज खरे, प्रबंधक निदेशक, छत्तीसगढ़ बिजली वितरण कंपनी