13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाथियों के झुंड को जंगल की ओर जाते देख रहे थे ग्रामीण, इतने में पीछे से आ गया दंतैल, फिर जानिए क्या हुआ…

Elephant Attack : ग्रामीण हाथियों (Elephants) के झुंड को देख रहे थे। हाथियों का झुंड धीरे-धीरे आगे बढ़ता जा रहा था, इधर ग्रामीण एक-एक हाथी को दूर से पार होते देख रहे थे। पूरा झुंड निकल जाने के बाद पीछे से एक दंतैल हाथी आया, फिर...

2 min read
Google source verification
हाथियों के झुंड को जंगल की ओर जाते देख रहे थे ग्रामीण, इतने में पीछे से आ गया दंतैल, फिर जानिए क्या हुआ...

हाथियों के झुंड को जंगल की ओर जाते देख रहे थे ग्रामीण, इतने में पीछे से आ गया दंतैल, फिर जानिए क्या हुआ...

कोरबा. विकासखंड पोड़ी के ग्राम पिपरिहा में रहने वाली 75 साल की बुजुर्ग महिला मशरुम तोडऩे शुक्रवार की सुबह जंगल की ओर रवाना हुई थी। बीच रास्ते में हाथी का झुंड दिखाई दिया। महिला रूकगई। हाथियों का झुंड गुजर जाने के बाद जैसे ही महिला आगे बढऩे की कोशिश की तो पीछे से एक दंतैल हाथी (Elephant) आ गया, उसे सूंड़ से उठाकर पटक कर मार डाला। महिला का नाम बुधवरिया बाई बताया जा रहा है। महिला को मौत के घाट उतारने के बाद दंतैल भी आगे की ओर बढ़ गया।

गांव से लगभग 100 मीटर दूर पेंड्रा - पसान मेनरोड पर ग्रामीण हाथियों के झुंड को गुजरते हुए देख रहे थे। हाथियों का झुंड गुजरने के बाद एक ग्रामीण पिपरिहा पुल पर बैठकर झुंड को देखने लगा, इतने में पीछे से वही दंतैल हाथी आ धमका और ग्रामीण को सूंड़ से उठाकर पटक दिया। बुजुर्ग जीतराम की उम्र करीब (85) बताया जा रहा है। घायल जीतराम को ग्रामीणों की मदद से पसान के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने पेंड्रा रेफर कर दिया। इलाज के दौरान जीतराम की मौत हो गई।

Read More : फांसी लगाने से पहले छात्रा ने हथेली पर लिखा, मैं अपने पिता की तरह...

वन विभाग ने हाथियों के हमले में मारे गए दो ग्रामीणों के परिवार को 25, 25 हजार रुपए की आर्थिक मदद की दी है। विभाग का कहना है कि कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद मृतक के परिवार को छह-छह लाख रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

झुंड से पीछे चल रहा था दंतैल
घटना के प्रत्यदर्शियों ने वन विभाग को बताया है कि झुंड में एक दंतैल हाथी भी है। वह झुंड से काफी पीछे चल रहा था। बुधवरिया और जीतराम को लगा कि हाथियों का झुंड आगे निकल गया है। इस बीच पीछे से दंतैल आ धमका।

Read More : बेटियों को था अपनी ही माँ के चरित्र पर शक, रिश्तेदार के साथ मिलकर किया कुछ ऐसा की...

झुंड में लगभग 40 हाथी, दो बेबी एलिफेंट भी
वन विभाग का कहना है कि झुंड में लगभग 40 हाथी (Elephant) हैं। झुंड वनमंडल कटघोरा में ग्राम जलके पोड़ी उपरोड़ा के पास जंगल में ठहरा हुआ है। झुंड में दो बेबी एलिफेंट भी हैं। इससे झुंड आक्रामक है। गुरुवार तड़के हाथियों का झुंड बिलासपुर के खोडरी से पसान वन परिक्षेत्र में पहुंचा था। तब से झुंड इस क्षेत्र में जमा हुआ है।

पिपरहा में घरों को भी ढहाया
ग्राम पिपरहा वनमंडल कटघोरा के पसान रेंज में स्थित है। शुक्रवार सुबह दंतैल गांव की एक बस्ती तक पहुंच गया। उसनेे पिपरहा में तीन से चार मकानों को नुकसान पहुंचा है। इस घटना से ग्रामीण डरे हुए हैं।

- दंतैल हाथी (Elephant Attack) ने दो लोगों को पटककर मार दिया है। पसान रेंज में लगभग 40 हाथियों को झुंड है, जो पेंड्रा के खोडरी से लौट रहा है। झुंड पर विभाग की नजर है। ग्रामीण को सर्तक रहने के लिए कहा गया है- एन शुक्ला, रेंजर पसान