
हाथी ने चिंघाड़ा तो पत्नी ने पति से सुरक्षित जगह चलने को कहा, पति ने किया इंकार, घर में घुस हाथी ने पटककर मार डाला
कोरबा. शुक्रवार की रात साढ़े आठ बजे दो हाथियों ने जमकर कोहराम मचाया। अचानक बस्ती में घुसे हाथियों की चिंघाड़ सुनकर गांव मेें अफरातफरी मच गई। इसी बीच एक दंपती घर में दुबके हुए थे। वन अमले व गांववालों ने सुरक्षित जगह पर जाने को कहा। पत्नी चली गई, पति ने मना कर दिया। इसी बीच हाथी घर मेें घुस गया और बुजुर्ग को पटककर मार डाला।
कटघोरा वनमंडल के ग्राम पसान वन परिक्षेत्र के ग्राम बनिया में तीन हाथी पिछले एक सप्ताह से जमकर उत्पात मचा रहे हैं। अब तक ये हाथी गांव और जंगल के बीच सीमावर्ती इलाके में घुसकर उत्पात मचा रहे थे। शुक्रवार की रात ये हाथी बनिया गांव के बस्ती के बीच में घुस गए। जैसे ही हाथियों की चिंघाड़ सुनाई दी, पूरे गांव में अफरातफरी मच गई। अंधेरा होने की वजह से किसी को समझ नहीं आ रहा था कि हाथी कहां पर है।
लोग सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए भागते रहे। एक बुजुर्ग दंपती परिवार में था। वन अमला और गांव के लोगों ने दूसरी जगह जाने को कहा। महिला दूसरी जगह पर चली गई, लेकिन 60 वर्षीय बुजुर्ग रामसिंह घर पर ही थे। इसी बीच हाथी घर पर घुस गए। बुजुर्ग को पटककर मार डाला। इस वर्ष में तीन महीने के बीच हाथियों के हमले से अब तक चौथी मौत हो चुकी है।
Published on:
21 Mar 2020 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
