23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Elephant Terror: छत्तीसगढ़ के इस जिले में 60 हाथियों का दल कर रहा विचरण, डर के साये में ग्रामीण

Elephant Terror In CG: जंगली हाथियों का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन ग्रामीण के मकान को तहस-नहस कर रहे है। इसी कड़ी में एक बार फिर कटघोरा और कोरबा वनमंडल में हाथियों की धमक से ग्रामीण दहशत में है।

less than 1 minute read
Google source verification
दंतैल हाथियों का बढ़ा खतरा! ग्रामीणों में बना(photo-patrika)

दंतैल हाथियों का बढ़ा खतरा! ग्रामीणों में बना(photo-patrika)

Elephant Terror: कटघोरा और कोरबा वनमंडल में हाथियों की धमक से ग्रामीण दहशत में है। हाथी अलग-अलग झुंड में लगभग 60 हाथी विचरण में कर रहे हैं। हालांकि वन अमला हाथियों पर निगरानी रखी हुई है। जिन ग्रामीण क्षेत्रों से हाथी गुजर रहा है। उन क्षेत्रों की बिजली बंद की जा रही है।

बताया जा रहा है कि मंगलवार-बुधवारी दरमियानी रात कोरबा वनमंडल के कुदमुरा क्षेत्र में हाथियों ने उत्पात मचाते हुए तौलीपाली गांव के लगभग पांच किसानों के खेत को नुकसान पहुंचाया है। खेत में धान और गेहूं फल लगाया हुआ था। जिसे हाथियों ने फसल को रौंद दिया है। क्षेत्र में 18 हाथी विचरण कर रहे हैं। इसकी सूचना वन अलमा को दी गई। इसके अलावा कटघोरा वनमंडल के परला में 38 हाथियों को दल घूम रहा है।

यह भी पढ़े: Elephant Terror: सावधान! छत्तीसगढ़ के इस जिले में आया 61 हाथियों का दल, डर के साये में ग्रामीण

हाथी मचा रहे उत्पात

एक दिन पहले ही परला में हाथियों ने एक ग्रामीण के मकान को तोड़ दिया था। ग्रामीण उस समय मकान में सो रहे थे। हाथियों की चिंघाड़ सुनकर ग्रामीण घर से बाहर निकलकर भागे। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। तब जाकर वन विभाग ने हाथियों को गांव से खदेड़ा गया। इसके अलावा एतमानगर में दो और पसान में एक हाथी पहुंच गया है। दो दिन पहले ही लोनर हाथी ने बीजाडांड सर्किल के रानीअटारी में गांव के मवेशियों पर हमला कर मार दिया था। इसमें दो मवेशी घायल हो गए थे। इनमें से भी एक मवेशी ने दम तोड़ दिया है।