28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनरेगा विषय पर जागरूकता लाने ग्राम पंचायतो में मनाया गया रोजगार दिवस

प्रत्येक माह के सात तारीख को किया जाता है जागरूक

less than 1 minute read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Feb 09, 2019

प्रत्येक माह के सात तारीख को किया जाता है जागरूक

कोरबा. महात्मा गांधी नरेगा अतर्गत पंजीकत श्रमिकों, ग्रामीणों को मनरेगा की विशेषताओं, नये श्रमिकों की जानकारी देने के उददेश्य से सात जनवरी को ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस मनाया गया। सभी ग्राम पंचायतों में प्रत्येक माह की सात तारीख को मनरेगा के विषय में जागरुकता लाने के लिए सभी ग्राम पंचायतों, कार्यस्थल पर रोजगार दिवस मनाया जाता है।

पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पंचायत सुत्तर्रा एवं अमझर (अ) के राम सागर तालाब गहरीकरण कार्य स्थल पर ही रोजगार दिवस मनाया गया। सहायक प्रचार प्रसार अधिकारी मनोज रजक ने श्रमिकों को मनरेगा के तहत काम की मॉग करने, मजदुरी भुगतान. जन मनरेगा एप, जियो टेगिंग, शिकायत निवारण प्रणाली, अभिसरण कार्य, जॉब कार्ड का महत्व, जॉब कार्ड भरने के तरीके एवं कार्य स्थल पर उपलब्द्ध कराई जाने वाली सुविधा-छाया घर, झूला घर, प्राथमिक उपचार पेटी, आदि की जानकारी दी। तकनीकी सहायक अमितोश राठौर एवं हरप्रसाद मिरी ने मातत्व भत्ता योजना, हितग्राही मूलक कार्य, सामुदायिक कार्यो की जानकारी दी।

सुनिता पैकरा रोजगार सहायक ने मस्टर रोल का वाचन किया। इस अवसर पर ग्राम सचिव लक्ष्मीन मरावी, आधार सिंह, कदम बाई, धन बाई, दिनेष, सुमित्रा, संतन, दादु लाल, जगत राम, हिरण बाई, सनिच राम, रतन कुंवर, अवधी बाई, जमुना, इजोरा बाई, सेवती, संतोष, बंधन सिंह आदि उपस्थित थे।

Story Loader