
सेंट जेवियर्स स्कूल में जबरदस्ती घुसकर हंगामा और गाली गलौच
कोरबा. नींबू मिर्ची लेकर निजी स्कूल में फीस बढ़ोत्तरी का विरोध करने पहुंचे जनता कांग्रेस छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष सहित 10 समर्थकों पर पुलिस ने हंगामा और गाली गलौच का केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि सेंट जेवियर्स स्कूल में जबरदस्ती घुसकर हंगामा और गाली गलौच करने के आरोप में आशीष गुप्ता और उसके 10 समर्थकों पर केस दर्ज किया गया है। आशीष जनता कांग्रेस का समर्थक है। उसके खिलाफ रिपोर्ट स्कूल के प्रबंधक डीके आनंद ने लिखाई है।
बालको नगर थाने में दर्ज एफआईआर में आनंद ने उल्लेख किया है कि 26 मार्च को आशीष गुप्ता एवं उसके 10 अन्य समर्थक सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कुल में घुस गए। मना करने पर नहीं माने। स्कूल में जबरन घुसकर कर नींबू और मिर्च टांगने लगे। इसका विरोध करने पर हंगामा और गाली गलौच किया गया। स्कूल में अध्यापन का कार्य संचालित होने के कारण बच्चों में भय का महौल पैदा हो गया।
जबकि छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सेंज जेवियर्स स्कूल के प्रबंधन ने शुल्क बढ़ोत्तरी में मनमानी की है। संगठन इसका विरोध करने गया था। बढ़ी हुई फीस को वापस लेने की मांग की जा रही थी। जनता कांग्रेस के समर्थकों ने स्कूल प्रबंधन के आरोप को झूठा बताया है। इधर, स्कूल के प्रबंधक डीके आनंद का दावा है कि घटना के समय स्कूल प्राचार्य एम फेडरिक, काउंसलर स्टेफन, शिक्षक थामस फेलिक्स, रेखा चांदवानी आदी भी उपस्थित थे। उन्होंने भी घटना को देखा है।
----------------
अग्रगमन विशेष कोचिंग संस्थान में प्रवेश के लिए 30 तक लिए जाएंगे आवेदन
कोरबा. खनिज न्यास मद से स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सरकारी कोचिंग संस्थान में 30 जून आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। अग्रगमन कोचिंग संस्थान में इंजीनियरिंग, एनआईटी, नीट, आईआईटी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके लिए जिले के एसटी, एससी व बीपीएल वर्ग के छात्रों को नि:शुल्क आवासीय प्रशिक्षण दिया जाता है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया गया कि 10वीं उत्तीर्ण छात्र जिनका बोर्ड परीक्षा परिणाम 70 प्रतिशत से अधिक है या 11वीं में गणित का बायो लेकर किसी शासकीय स्कूलों में एडमिशन लिया है। ऐसे छात्र आवेदन कर सकते हैं। कोचिंग संस्थान में प्रवेश के लिए छात्र निर्धारित प्रपत्र में अपने प्राचार्य से अगे्रशित करवाकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।
Published on:
27 Jun 2018 05:21 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
