28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरबा में हादसा! सड़क पर चलती कार बनी आग का गोला, पति-पत्नी ने कूद कर बचाई जान

Chhattisgarh News: कोरबा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाली थाना क्षेत्र में बगदेवा के पास चलती गाड़ी में आग लग गई।

2 min read
Google source verification
chhattisgarh news, korba news, fire news

Car Fire In Korba: कोरबा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाली थाना क्षेत्र में बगदेवा के पास चलती गाड़ी में आग लग गई। गाड़ी में सवार परिवार आनन-फानन में बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। कोरबा से बिलासपुर की ओर से एक चार पहिया गाड़ी जा रही थी। कोरबा-बिलासपुर की सीमा पर स्थित ग्राम बगदेवा के पास चलती गाड़ी से धुंआ और आग की लपटे उठने लगी। यह देखकर इसमें सवार चालक और परिवार के सदस्य घबरा गए।

उन्होंने गाड़ी को आनन-फानन में सड़क के किनारे किया और परिवार के सभी सदस्य बाहर निकलने में कामयाब रहे। उनके आंखो के सामने ही चार पहिया गाड़ी आग की चपेट में आ गई। घटना में गाड़ी पूरी जलकर राख हो गई। हाइवे किनारे चारपहिया गाड़ी में लगी आग को देखकर रास्ते से गुजर रहे लोग भी डर गए थे।

यह भी पढ़े: बेटे को तैराकी सिखा रहे पिता की डूबने से मौत, रिश्तेदार के यहां आए थे शादी में, छाया मातम

उन्होंने थोड़ी देर बार रूकने के बाद आगे का सफर तय किया। घटना के पीछे क्या वजह है। यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। लेकिन बताया जाता है कि शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगी होगी। हालांकि अभी इस घटना की जानकारी वाहन मालिक की ओर से पाली थाना में नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामला सामने आने पर इसकी जांच की जाएगी।

गर्मी में आगजनी की घटनाएं बढ़ी

गर्मी के दिन में तापमान में बढ़ोतरी के साथ-साथ आगजनी की घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही है। जंगल झाड़ियाें में आग लग रही है। गर्मी के कारण भारी मशीनें आग की चपेट में आ रही है। बगदेवा के पास चार पहिया गाड़ी में लगी आग किस कारण से लगी यह तो अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। लेकिन आशंका है कि इंजन के ज्यादा गरम होने से गाड़ी में आग लगी होगी। राष्ट्रीय और राजकीय राजमार्गों पर गर्मी के दिनों में इस प्रकार की घटनाएं पहले भी हुई हैं।

यह भी पढ़े: 12 वीं में फेल हुई तो मौत को लगाया गले, कमरे में फंदे से लटकते मिली लाश, परिजन बोले- टेंशन में थी…