22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोयला ढुलाई के दौरान कन्वेयर बेल्ट में लगी भीषण आग, पाया काबू

Korba News: एचटीपीपी संयंत्र में कोयला ढुलाई के दौरान सीएचपी के कन्वेयर बेल्ट में अचानक भीषण आग लग गई।

2 min read
Google source verification
Fire broke out in conveyor belt while transporting coal Korba

भीषण आग

कोरबा। Chhattisgarh News: एचटीपीपी संयंत्र में कोयला ढुलाई के दौरान सीएचपी के कन्वेयर बेल्ट में अचानक भीषण आग लग गई। करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सकता। आग लगने की वजह से कोयले की आपूर्ति प्रभावित हुई है। घटना के बाद प्रबंधन ने जांच के आदेश दिए हैं।

घटना रविवार की सुबह 8बजे की बताई जा रही है। एचटीपीपी संयंत्र में कुसमुंडा खदान से कोयले की आपूर्ति होती है। कोयले की सप्लाई कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से होती है। कन्वेयर बेल्ट से कोयला एचटीपीपी संयंत्र के कोल हैंडलिंग प्लांट पहुंचता है जहां से अलग-अलग कोल कन्वेयर के माध्यम से अलग-अलग यूनिट के लिए भेजा जाता है। रविवार की सुबह कोल कन्वेयर 12 बी के हेड एंड पुली और कन्वेयर बेल्ट के बीच घर्षण होने से कन्वेयर बेल्ट में आग लग गई। कर्मचारियों की नजर जब इस पर पड़ी तो विभागीय दमकल को फोन किया गया। वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इस हादस में करीब 50 मीटर पुराना बेल्ट और पुली क्षतिग्रस्त हो गया है। प्रबंधन को तीन लाख तक का नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नॉमिनेशन कार्यक्रम में प्रियंका गांधी होंगी शामिल, शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में कांग्रेस

दोपहर तीन बजे चालू हो सके कन्वेयर बेल्ट

आगजनी की घटना के बाद तीनों कन्वेयर बेल्ट से कोयला आपूर्ति प्रभावित हो गया था। एक नंबर के कन्वेयर बेल्ट को दोपहर तीन बजे तक चालू किया गया। जबकि शेष बी और सी कन्वेयर बेल्ट को देरशाम तक चालू किया गया।

उत्पादन प्रभावित नहीं

इस आगजनी की वजह से बिजली उत्पादन प्रभावित नहीं हुआ है। एचटीपीएस की चार नंबर यूनिट पहले से ओवरहाल के लिए शटडाउन है। जबकि शेष सभी यूनिट से बिजली का उत्पादन हो रहा है। प्रबंधन का कहना है कि प्लांट में पहले से कोयला का पर्याप्त स्टॉक है।

यह भी पढ़े: व्यय प्रेक्षक बोले, बैरियर से आने और जाने वाले प्रत्येक वाहनों की सघन जांच जरूरी