CG Crime News: छत्तीसगढ़ के कोरबा में महिला सुरक्षा को लेकर एक और चिंता बढ़ाने वाली घटना सामने आई है। एक युवती जब स्कूटी से अकेले घर लौट रही थी, तब डुमरडीह पुल के पास एक बाइक सवार युवक ने उसके साथ अश्लील हरकतें कीं। युवती ने साहस दिखाते हुए पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जिसमें आरोपी उसे फ्लाइंग किस करता नजर आ रहा है।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी और राजगामार पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान राजकुमार राठिया (24) के रूप में की, जो कोरबा जिले के करतला थाना क्षेत्र के घोटमार का निवासी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोरबा में महिला सुरक्षा को लेकर एक और मामला सामने आया है। रविवार दोपहर करीब 2:30 बजे सीएसईबी चौकी क्षेत्र में अप्पू गार्डन से लौट रही कुछ युवतियों के साथ बाइक सवार युवकों ने अभद्र व्यवहार किया और गाली-गलौज करते हुए मौके से फरार हो गए। युवतियों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी भाग निकले।
पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और लोगों से अपील की है कि महिलाओं के साथ होने वाली किसी भी तरह की छेड़छाड़ या अभद्रता की सूचना तत्काल नजदीकी थाने में दें। अधिकारियों के अनुसार, यह कोरबा जिले में इस तरह की पहली घटना नहीं है, इसलिए सतर्कता और सहयोग बेहद जरूरी है।
Published on:
16 Jun 2025 01:06 pm